क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'...ये मोबाइल यूंही हट्टा कट्टा नहीं हुआ', दिल के बेहद करीब हैं एक्टर अनुपम खेर की कही ये लाइनें

मोबाइल और इंटरनेट ने लोगों की लाइफ स्टाइल काफी बदल दी है। स्वास्थ्य पर भी असर हुआ है। एक्टर अनुपम खेर ने इसको लेकर दिल छू लेने वाले बातें की हैं।

Google Oneindia News

Anupam Kher lines on mobile

Anupam Kher lines on mobile: दुनिया के तमाम देशों में आई संचारक्रांति से साथ पिछले दो कुछ दशकों के भीतर काफी बदलाव आए। जिसके कारण कई चीजें बदल गईं। लोगों के रहन सहन में बदलाव के साथ सामाजिक व्यवहार में भी परिवर्तन देखे गए। मोबाइल फोन ने बहुत कुछ आसान कर दिया है। लोगों के बीच की दूरियां कम की। लेकिन फिर से भी अब एक दूसरे से मिलने का समय नही हैं। इसका कारण इंटरेनट पर लोगों की व्यस्तता बढ़ना है। ऐसी की बातों को बॉलीवुड अभिनेता ने एक वीडियो ट्वीट में कुछ लाइनें कहीं हैं। जो वाकई दिल के करीब हैं।

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया। शेयर किए गए वीडियो (Anupam Kher Video tweet on Mobile) में उन्होंने लोगों के जीवन में मोबाइल आने के बाद आए बदलाव कुछ लाइनों के जरिए व्यक्त किया। कैप्शन भी वही दिया जो उन्होंने वीडियो में कहा, "हट्टा कट्टा मोबाइल....ये मोबाइल यूहीं हट्टा कट्टा नहीं हुआ है!!! इसने बहुत कुछ खाया-पिया है!! उम्मीद है आप सब इन चंद लाइनों से agree करेंगे!"

वीडियो में एक्टर की कही जानी वाली लाइनें वाकई दिल को छू लेने वाली हैं। अनुपम खेर ने वीडियो में कहा, "इसने सैंकड़ों मील की दूरियां भी हैं...इस मोबाइल में तन्हाईया भी हैं। ये पड़ोस की दोस्ती खा गया...मेल मिलाप खा गया। समय नहीं लोगों के पास, ये लोगों का वक्त खा गया। ये पैसे खा रहा है...ये रिश्ते खा रहा है। ये लोगों की तंदुरुस्तियां खा रहा है। ये लोगों को रोगी बना रहा है। ये मोबाइल फोन यूं ही हट्टा कट्टा नहीं हुआ...इसने बहुत कुछ खाया पिया है...और ये हम सबकी गलती है।"

Hair Recycle: कटे हुए बाल बेकार नहीं, प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में अहम, सोख लेते हैं कई लीटर कार्बन Hair Recycle: कटे हुए बाल बेकार नहीं, प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में अहम, सोख लेते हैं कई लीटर कार्बन

दरअसल, मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया ने लोगों के बीच की दूरियां जितनी कम की उतना ही लोगों का मिलना जुलना भी कम हो गया। इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में लोग मोबाइल पर अधिक समय देते हैं। जिसके चलते लोगों के पास समय कम होता है। फोन से बात होने से मिलने जुलने का ट्रेंड भी कम हुआ है। लोग समय जानने के लिए अक्सर अपने हाथ में घड़ी बांधते थे, जो एक फैशन का हिस्सा था। लेकिन इसका भी ट्रेंड बदला। ऐसे कई बदलाव हुए हैं। जिसका कारण आधुनिक लाइफ में मोबाइल और इंटरनेट का अहम हिस्सा बनाना है।

Comments
English summary
Bollywood actor Anupam Kher heart touching lines mobile hua hatta katta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X