क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की का अजीब शौक! एक नहीं दो नहीं 400 जहरीली मकड़ियों को घर में पाला, दोस्त भी रहते हैं दूर

Google Oneindia News

लंदन, 22 मई: दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है। सब लोगों के अपने-अपने शौक है। कोई घर में कुत्ता-बिल्ली पालता है तो अरब के देशों में शेर तक को पाला जाता है, लेकिन इस बीच अचानक इंग्लैंड की रहने वाली एक लड़की सुर्खियों में आ चुकी है, जिसके शौक के बारे में जानकर ही आप सहम जाएंगे या यूं कहे कि वो 'स्पाइडर गर्ल' है, क्योंकि उसने घर में ऐसी-ऐसी खतरनाक मकड़ियों का बसेरा है, जिसको जानकर कोई भी डर से कांप उठेगा।

28 साल की बेथनी का अजीब शौक

28 साल की बेथनी का अजीब शौक

डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के विल्टशायर की रहने वाली 28 साल की बेथनी स्टेपल्स ने मकड़ियों की खौफनाक जातियों को पाला हुआ है। बेथनी अपने घर में करीब 400 मकड़ियों के साथ रहती है, जिसमें कुछ ऐसी जहरीली मकड़ियां भी शामिल हैं, जो थाईलैंड में पाई जाती हैं।

दोस्तों ने तक ने घर आना किया बंद

दोस्तों ने तक ने घर आना किया बंद

यह जानकर शॉक जरूर लगा होगा। ब्रिटिश गर्ल ने अपने घर में 400 मकड़ियां पाली हुई हैं, जिनमें से कई बेहद जहरीली और खतरनाक हैं। इस वजह से बेथानी के दोस्तों ने उनके घर तक आना बंद कर दिया है। बेथनी का कहना है कि ज्यादातर लोग उसके घर के अंदर नहीं आते हैं। मकड़ियों ने पूरे रूम पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। बेथानी ने अपने खाली कमरे में 150 वयस्क मकड़ियों और 250 बच्चों को रखा है, जिसमें थाईलैंड के टारेंटुला (Tarenatayula) जैसी कई जहरीली प्रजातियां शामिल हैं।

डर को दूर करने के लिए पाला ये शौक

डर को दूर करने के लिए पाला ये शौक

डेलीस्टार की खबर के मुताबिक बेथानी ने मकड़ियों के अपने डर को दूर करने के लिए उन्हें पालना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि इस शौक ने उनके डर को पूरी तरह खत्म कर दिया है। बेथानी ने कहा, 'ये पोकेमॉन की तरह हैं। मैं उन सभी को पकड़ना चाहती हूं। यह शौक एक तरह की लत है, क्योंकि मकड़ियां कई तरह की होती हैं। बेथानी ने 2020 में पहली बार मकड़ियों को पकड़ना शुरू किया और पिछले साल उन्होंने प्रजनन शुरू किया।

लड़की का डर शौक में बदल गया

लड़की का डर शौक में बदल गया

बेथनी ने बताया कि जब वो पहली बार अपने घर में गई, तो उनको कम रखरखाव वाला पालतू जानवर चाहिए था, जिसके बाद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे मकड़ियां होंगी क्योंकि मैं उनसे बहुत डरती थी। बेथनी ने कहा, "मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। लेकिन बेथानी का डर जल्द ही एक शौक में बदल गया। उन्होंने बताया कि 100,000 विभिन्न प्रकार के टारेंटयुला हैं। कुछ का जहर दूसरों से ज्यादा खतरनाक होता है।"

घर में डिब्बों में बंद करके रखा

घर में डिब्बों में बंद करके रखा

बेथानी ने कहा कि कोई भी टारेंटयुला का जहर इंसान को नहीं मार सकता। वह हफ्ते में एक बार मकड़ियों को कीड़े और कॉकरोच की खुराक देती है। बेथानी बिच्छू, छिपकली, मिलीपेड और कुत्ते भी पालती है। उन्होंने कहा कि मुझे उन्हें खिलाने में कुछ घंटे लगते हैं। इन जीवों को उन्होंने घर में डिब्बों में बंद करके रखा हुआ है।

Video: जिम के शौक ने ले ली जान, बेटी के सामने ही महिला की गर्दन पर गिरा 180 किलो का वेटVideo: जिम के शौक ने ले ली जान, बेटी के सामने ही महिला की गर्दन पर गिरा 180 किलो का वेट

Comments
English summary
Bizarre hobby British girl raising 400 spiders in her house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X