क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बच्‍चे को हुई है ये गंभीर बीमारी, बचाने के लिए लगाना पड़ेगा 16 करोड़ रुपए का इंजेक्‍शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आठ सप्ताह का एडवर्ड आनुवांशिक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (एसएमए) से ग्रसित है। इस बीमारी में बच्चे के अंदर एसएमएन नामक प्रोटीन की कमी हो जाती है। एडवर्ड इसी बीमारी का शिकार है। इस बीमारी का इलाज तो है, लेकिन वह इतना मंहगा है कि, इलाज करना हर किसी के लिए संभव नहीं है। इस बीमारी के इलाज के लिए लगाए जाने वाले इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए हैं।

बच्चे में गायब था SMN1 जीन

बच्चे में गायब था SMN1 जीन

एसएमए के साथ पैदा हुए बच्चों में SMN1 जीन गायब होता है, इसलिए वे पर्याप्त एमएसएन प्रोटीन नहीं बना सकते हैं। यह प्रोटीन मांसपेशियों के विकास और मूवमेंट के लिए अहम होती है। बच्चों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। महंगा जोलगेनेस्मा इजेक्शन इस जीन की जगह लेता है। दरअसल सही किए गए जीन को एक वायरस में डाल दिया जाता है (जो उसके डीएनए में नहीं होता है)। जिसे फिर बच्चे के हाथ में इंजेक्ट किया जाता है। ब्रिटेन में हर साल ऐसे 60 बच्चों का जन्म होता है जो एसएमए से ग्रस्त होते हैं।

इसका इलाज दुनिया की सबसे महंगी दवाओं से होता है

इसका इलाज दुनिया की सबसे महंगी दवाओं से होता है

इसका इलाज दुनिया की सबसे महंगी दवाओं में से एक जोलगेनेस्मा (Zolgensma) इंजेक्शन से होता है। जिसकी कीमत 1.7 मिलियन पाउंड यानी करीब 16.79 करोड़ रुपए हैं। एडवर्ड के माता-पिता जॉन हॉल और मेगन विलीस ने अब क्राउड फंडिंग से पैसे जुटाने के लिए मुहिम शुरू की है। उन्हें 1.17 करोड़ दान से मिल भी चुके हैं। जॉन कहते हैं कि वे उसकी जान बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।

ये दुनिया के तीन सबसे महंगे इलाजों में से एक है

ये दुनिया के तीन सबसे महंगे इलाजों में से एक है

यह इंजेक्शन उन तीन जीन थैरेपीज में शामिल है जिसे यूरोप में इस्तेमाल करने की परमिशन मिली है। पहली परमिशन लिपोप्रोटीन लाइपेस की कमी होने वाली बीमारी के इलाज के लिए 2012 में ग्लिबेरा को लाइसेंस मिला था। इस बीमारी में खून में फेट बढ़ता है। इसके इलाज की कीमत 750,000 पाउंड यानी 7.4 करोड़ रुपए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवर्ड को दिया जाने वाला यह इंजेक्शन ब्रिटेन में उपलब्ध नहीं है। इसे अमेरिका, जर्मनी, ब्राजील या जापान से मंगाया जाना है।

OMG: ब्राजील में दिखी 'कछुओं की Tsunami', 92 हजार टर्टल्स का दुलर्भ वीडियो आया सामनेOMG: ब्राजील में दिखी 'कछुओं की Tsunami', 92 हजार टर्टल्स का दुलर्भ वीडियो आया सामने

Comments
English summary
8 week old Edward has genetic condition spinal muscular atrophy, could be saved by 16 crores injection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X