बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: पटना में सुर्खियों में छाए ये चाय वाले, सूची में शामिल है 'महागठबंधन चाय वाला' का भी नाम

बिहार के पूर्णिया जिले से ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से की पढ़ाई की है।

Google Oneindia News

पटना, 29 अगस्त 2022। बिहार की राजधानी पटना में चाय का व्यापार चर्चा का विषय बना हुआ है। पटना के चार चाय वालों के बार में हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि रातो रात सुर्खियों में छा गए। ग्रैजुएट चायवाली, आत्मनिर्भर चाय वाली, आईआईटियन चाय वाला और अब महागठबंधन चाय वाला चर्चाओं में है। आईए जानते हैं किस तरह से इन लोगों ने चाय के व्यवसाय के सुर्खियां बटोरी हैं। प्रियंका गुप्ता तो आप लोग बहुत अच्छे से जान रहे होंगे क्योंकि उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में बोरिंग रोड पर बने उनके स्टॉल पर पटना नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए हटा दिया था। लेकिन बाद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से प्रियंका ने गुहार लगाई थी और फिर नगर निगम ने उनका स्टॉल वापस लौटा दिया था।

पूर्णिय़ा से ताल्लुक रखती है ग्रेजुएट चायवाली

पूर्णिय़ा से ताल्लुक रखती है ग्रेजुएट चायवाली

बिहार के पूर्णिया जिले से ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से की पढ़ाई की है। अर्थशास्त्र (कॉमर्स) से ग्रेजुएट प्रियंका गुप्ता ने 2019 में अपना यूजी किया था। दो साल तक उन्होंने बैंक की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। जिसके बाद उन्होंने प्रफुल्ल बिलोर (एमबीए चाय वाला) से प्रेरित होकर टी स्टॉल खोल लिया और अब उनकी अच्छी कमाई हो रही है। आपको बता दें कि प्रियंका के टी स्टॉल पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी फिल्मों की स्टार अक्षरा सिंह भी चाय का जायका ले चुकी हैं।

आत्मनिर्भर चाय वाली की सराहना

आत्मनिर्भर चाय वाली की सराहना

मोना पटेल (आत्मनिर्भर) चाय वाली भी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के बाद आत्मनिर्भर चायवाली मोना पटेल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। हाल ही में चिराग पासवान ने भी आत्मनिर्भर चायवाली के चाय का ज़ायका लिया था। उन्होंने कहा कि बहन मोना पटेल ने आत्मनिर्भर बनने के लिए चाय की दुकान खोलकर नौजवानो के लिए मिसाल पेश की है। मोना पटेल की शिक्षा की बात की जाए तो उन्होंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए)की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि बीसीए की पढ़ाई के बाद सिर्फ 15 हजार रुपये की नौकरी मिली थी। इतने कम वेतन में काम करने से अच्छा व्यवसाय ही करना ही था। इसलिए चाय की दुकान खोल ली।

ग्रैजुएट चाय वाली से मिली प्रेरणा

ग्रैजुएट चाय वाली से मिली प्रेरणा

मोना ने परिवार वाले को बिना बताए ही चाय दुकान खोलने का सोचा और पटना के गांधी मैदान के पास टी स्टॉल लगाने लगी। मोना पटेल ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से प्रेरणा मिली है। पटना के जेडी महिला कॉलेज से 2021 में बीसीए के नौकरी मिली जिसमें सिर्फ़ 15 हज़ार रुपये ही मिल रहे थे। नौकरी में मन नही लगा तो उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली को देखते हुए खुद भी चाय स्टॉल लगाने की ठानी। मोना ने बताया कि वह आगे एमसीए की पढ़ाई करेंगी। आगे की पढ़ाई के लिए वह चाय की दुकान से पैसे भी इकट्ठा कर रही हैं।

चार जगहों पर खोला टी स्टॉल

चार जगहों पर खोला टी स्टॉल

पटना में आईआईटी चाय वाले ने भी काफ़ी सुर्खियां बटोरी थीं, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह थी कि आईआईटी कॉलेज से पास हुए छात्र पढ़ाई खत्म होने के तुरंत बाद ही बड़ी कंपनियों में लाखों रुपये की नौकरी पा लेते हैं। लेकिन चार दोस्तों ने लाखों की नौकरी नहीं करते हुए चाय बेचने को ही प्रोफ़ेशन बना लिया। 'आईआईटियन चायवाला' नाम से उन्होंने अपना स्टॉल लगाया। भोजपुर जिले के गोपालपुर गांव से ताल्लुक रखने वाले रणधीर कुमार ने इस कॉन्सेप्ट पर किया। उन्होंने अपने दोस्त अंकित, सुजान कुमार और इमाद शमीम के साथ मिलकर चाय बेचने की शुरुआत की है। ग़ौरतलब है कि चाय बेचने वाले चारों दोस्त अलग-अलग आईआईटी के छात्र हैं। 'आईआईटियन चायवाला' के नाम से बिहार में अब चार सेंटर है। जिसमें बोरिंग रोड(पटना), गोला रोड(पटना), रमना मैदान (आरा), बामपाली (आरा) का नाम शामिल है।

चार IITian ने खोली चाय की दुकान

चार IITian ने खोली चाय की दुकान

इंजीनियरिंग की तैयारी के दौरान सभी की दोस्ती कोचिंग में हुई थी। पढ़ाई के दौरान ही सभी दोस्तों कुछ अलग करने का फ़ैसला लिया था। उनकी सोच थी कि भविष्य में कुछ लोगों रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना सकें। यही वजह है कि अब वह टी स्टॉल लगाकर सुर्खियों में भी बने हुए हैं और इनके स्टॉल पर चाय का ज़ायका लेने काफ़ी तादाद में ग्राहक रोजाना आ रहे हैं। । आपको बता दें कि इनकी टी स्टॉल पर 10 तरह की चाय मिलती है। आम, नींबू, संतरा, ब्लूबेरी, पुदीना जैसे फ्लेवर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। एक कुल्हड़ चाय की कीमत 10 रुपए है। पूरे दिन की कमाई 6 हज़ार रुपये के करीब है। 16 वर्ग फिट में पहिए पर टी स्टॉल इस तरीके से डिजाइन की गई है, कि चाय से लेकर सभी जरूरतों का सामान टी स्टॉल में ही समा जाता है।

चर्चाओं में ‘महागठबंधन चाय वाला’

चर्चाओं में ‘महागठबंधन चाय वाला’

अब बिहार की राजधानी में एक और चाय वाला चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल राजद कार्यकर्ता ने राजधानी में 'महागठबंधन चाय वाला' के नाम से चाय की दुकान खोली है। संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) के पास खुले टी स्टॉल में नीतीश कुमार और लालू यादव की तस्वीर लगी हुई है। इसके साथ ही टी स्टॉल पर 'महागठबंधन चाय वाला' (आरजेडी लवर नेता जी) लिखा हुआ है। बेली रोड पर महागठबंधन की सरकार बनने के बाद खोले गए टी स्टाल पर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से चाय पीने लोग आ रहे हैं।

चाय पीने दूर-दूर से आ रहे लोग

चाय पीने दूर-दूर से आ रहे लोग

टी स्टॉल खोलने वाले युवक ने मीडिया के ज़रिए नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव से भी उनके स्टॉल पर आकर चाय पीने की गुज़ारिश की है। उन्होंने कहा कि एक बार उनकी दुकान पर आकर चाय ज़रूर पियें। आपको बता दें कि महागठबंधन चाय वाला के पास 10 रुपये प्रति कप चाय मिल रही है। इस वजह से भी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। चाय पीने आए लोगों का कहना है कि सुर्खियों में आए चाय वालों के पास चाय की कम से कम 20 रुपये की होती है लेकिन यह कीमत सिर्फ 10 रुपये है, इसलिए भी लोग बेली रोड स्थित टी स्टॉल पर चाय पीने दूर-दूर से आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में मिला विचित्र जीव, प्रजाती की जानकारी के लिए कराया जा रहा है DNA टेस्ट

English summary
top-tea-stall-in-patna-mahagathbandhan-chaiwala-patna-latest-news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X