बिहारः समस्तीपुर के कॉलेज में 22 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
पटना। बिहार में भी धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं के साथ-साथ समस्तीपुर और छपरा में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। बीते मंगलवार को जांच के दौरान दोनों जिलों से कुल 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 22 तो एक ही कॉलेज के छात्र हैं। वहीं 22 छात्रों के संक्रमित पाए जाने पर जिले के राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में हड़कंप मच गया है। यहां कॉलेज में 22 छात्र जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नए केस सामने आने के बाद पूसा विश्वविद्यालय में खलबली मच गई है।

बता दें कि बिहार में पिछले तीन दिनों में 1 लाख 65 हजार 90 सैंपल की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 664 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। पाए गए नए कोरोना संक्रमितों में से करीब 70 फीसदी संक्रमितों की पहचान दूसरे राज्यों से आने वालों की हुई। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.4 फीसदी रही, जो कि जब संक्रमण के सर्वाधिक मामले आ रहे थे, उस दौरान के संक्रमण की दर 0.5 फीसदी के करीब है।
विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नये कोरोना संक्रमितों में 60 फीसदी कोरोना संक्रमित दूसरे राज्यों से आने वाले हैं। इनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, दिल्ली (नोएडा), पंजाब, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों से आने वाले यात्री शामिल हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.85 फीसदी है।
बता दें कि12 मार्च के बाद सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की एक दिन में 28 मार्च को पहचान की गयी। अभियान के दौरान 28 मार्च को 351 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी जबकि 29 मार्च को 239 नये संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं 30 मार्च को राज्यभर में 74 कोरोना संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 मार्च को 88, 21 मार्च को 126, 22 मार्च को 90, 23 मार्च को 111, 24 मार्च को 170, 25 मार्च को 258, 26 मार्च को 211, 27 मार्च को 195 नये संक्रमितों की पहचान की गयी थी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1487 हो गयी है। दस दिनों पहले 19 मार्च को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 436 थी। दस दिनों में राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों में 1051 की बढ़ोतरी हो गयी।
कोरोना से संक्रमित अभिनेता कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी फोटो, लिखा- सब उल्टा...