बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'हमारे विभाग के लोग चोर हैं, हम उनके सरदार', जानिए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने क्यों कहा ऐसा?

'हमारे विभाग के लोग चोर हैं, हम उनके सरदार', जानिए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने क्यों कहा ऐसा?

Google Oneindia News

कैमूर, 13 सितंबर: बिहार सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भरे मंच से अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह खुद भी सुर्खियों में आ गए है। दरअसल, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा, 'हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं...।' आपकों बता दें कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इससे पहले 'चावल गबन' को लेकर भी विवादों में आ चुके हैं।

Recommended Video

Nitish Kumar के मंत्री Sudhakar Singh ने खुद को बताया Choron Ka Sardar | वनइंडिया हिंदी | *Politics
Kaimur News: Agriculture Minister Sudhakar Singh says I am chief of thieves

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सोमवार 12 सितंबर को बिहार के कैमूर प्रखंड पहुंचे और यहां एक जनसभा को संबोधित किया। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए भरे मंच से कहा, 'हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं...।' इतना ही नहीं, उन्होंने गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'सरकार नई तो बन गई है, लेकिन ये वहीं पुरानी सरकार है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं। हम लोगों तो कहीं-कहीं हैं, लेकिन जनता को लगाकर सरकार को आगाह करना होगा।'

किसानों को मंच से संबोधित करते हुए मंत्री सुधाकर सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। आपको बता दें कि कृषि मंत्री द्वारा दिए गए इस बयान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है। हालांकि, पार्टी की तरफ से कृषि मंत्री के इस बयान पर अभी कोई प्रतिक्रियां नहीं आई है।

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है, वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज तो लेते नहीं हैं, अगर किसी कारणवश ले भी लेते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते। उन्होंने कहा कि बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह 100 से 150 सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए। ऐसा करियेगा तो हमको याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज है।

कृषि मंत्री ने कहा कि अगर आप लोग ऐसा नहीं करेंगे तो लगेगा कि सब ठीक चल रहा है। इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर कैबिनेट में मैं अकेला बोलता तो लगता कि इनकी अपनी समस्या है। अगर हर कोई बोलेगा तो हमारे ऊपर जो बैठे लोग हैं, वो भी सुनेंगे। कहा कि ट्रक बाइक और कार पुलिस के लोग पकड़ते रहते थे, लेकिन मैं किसी का पैरवी नहीं करता था। जब किसानों के ट्रैक्टर पकड़ेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

ये भी पढ़ें:- Weather Report Today: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम ने ली करवट, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेटये भी पढ़ें:- Weather Report Today: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में मौसम ने ली करवट, IMD ने दिया ये बड़ा अपडेट

उन्होंने कहा कि बिहार 100 वर्षों में सबसे भीषण सूखे की मार झेल रहा है, लेकिन अधिकारी फर्जी खबरों से सरकार को गुमराह कर रहे हैं। 'मैंने जमुई और मुंगेर जिलों का दौरा किया और देखा कि वे कम वर्षा के कारण सूखे का सामना कर रहे थे, लेकिन अधिकारी अच्छी बारिश, अच्छी धान रोपाई और हरियाली की सूचना दे रहे हैं।' इस दौरान उन्होंने कृषि अधिकारियों को किसानों के हित में काम करने के लिए और गलत जानकारी देने की पुरानी प्रथा को बदलने की चेतावनी दी।

Comments
English summary
Kaimur News: Agriculture Minister Sudhakar Singh says I am chief of thieves
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X