बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डिप्टी CM के गृह जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान प्रसूता के पेट में छोड़ा कपड़े का टुकड़ा

बिहार के डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद के गृह जिले कटिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

Google Oneindia News

पटना, 11 मई 2022। बिहार के डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद के गृह जिले कटिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। कटिहार जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है। निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन में प्रसूता के पेट में कपड़े का टुकड़ा छोड़ने से प्रसुता को इंफेक्शन हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने का आरोप है कि कटिहार जिले में अवैध रूप से निजी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो निजी नर्सिंग होम के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों की भी संलिप्तता है। यही वजह है कि निजी नर्सिंग होम संचालक बेखौफ होकर मौत का तांडव करते हैं। नर्सिंग होम संचालक के पास ना तो पर्याप्त दस्तावेज हैं और ना ही अच्छे डॉक्टरों से इलाज की व्यवस्था है।

Recommended Video

डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के जिले में मौत का तांडव,ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ा कपड़े का टुकड़ा
कटिहार जिले के नर्सिंग होम में मौत का तांडव

कटिहार जिले के नर्सिंग होम में मौत का तांडव

कटिहार जिले में बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है। ताजा मामला एक निजी नर्सिंग होम का है जहां एक परिवार को प्रसूता मरीज 25 वर्षीय रिंकी खातून की पहली डिलीवरी कराना मंहगा पड़ गया। डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से कपड़े का टुकड़ा पेट में ही छूट गया। जिसकी वजह से महिला को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना आबादपुर थाना क्षेत्र के ग्वाल टोली स्थित अरसे नर्सिंग होम का है। मृतिका रिंकी खातून के पति मोहम्मद शफीक ने बताया कि 2 दिन पहले डिलीवरी के लिए अरसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।

हालत नाजुक होने पर मरीज़ को किया गया पूर्णिया रेफर

हालत नाजुक होने पर मरीज़ को किया गया पूर्णिया रेफर

नर्सिंग होम संचालक मोहम्मद रज़ा आलम ने डिलीवरी कराने के लिए 40 हज़ार रुपये की मांगे थे, लेकिन तत्काल उन्हें 20 हज़ार रुपया दिए गया था। पैसे देने के बाद नर्सिंग होम के चिकित्सकों के द्वारा डिलीवरी कराई गई। ऑपरेशन के बाद रिंकी खातून ने एक नवजात को जन्म दिया। पहली डिलीवरी होने पर परिवार के सभी सदस्यों में खुशी का माहौल था। डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही मरीज के पेट में काफी दर्द होने लगा। स्थिति की गंभीरता देखते हुए आनन-फानन में नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीज को पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पेट से निकाला कपड़ा

डॉक्टर ने ऑपरेशन कर पेट से निकाला कपड़ा

पूर्णिया में जब मरीज का अल्ट्रासाउंड हुआ तो पता चला कि मरीज़ के पेट में कपड़ा का टुकड़ा फंसा हुआ है। कपड़े का दुकड़ा फंसा होने की वजह से ही पेट में दर्द हो रहा है। मरीज का ऑपरेशन करके डॉक्टर ने पेट में फंसा कपड़े का टुकड़ा निकाल दिया लेकिन इंफेक्शन की वजह से कुछ ही घंटों में मरीज की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा अधिकारी को इसकी सूचना दी गई । अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अवैध नर्सिंग होम की जांच कराते हुए दोषी पाए जाने पर नर्सिंग होम को सील कर दिया। इस दौरान नर्सिंग होम के संचालक मोहम्मद रज़ा आलम भागने में सफल रहे। बताते चलें कि कटिहार जिले में अवध नर्सिंग होम का धंधा जोरों पर है। रिंकी जैसी मासूम महिला सहित आए दिन कई लोगों की जान से नर्सिंग होम में इसी तरह खिलवाड़ होता रहता है। सूत्रों की माने तो इस पूरे खेल में स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े अधिकारी भी अपनी भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें : बिहार में जातीय जनगणना पर गरमाई सियासत, क्या अब JDU और RJD एक साथ उठाएगी आवाज़ ?

English summary
illegal private nursing home is running in katihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X