बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'ये आजादी की लड़ाई के वक्त पैदा भी नहीं हुए थे, अब नाम...', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बोले CM नीतीश कुमार

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने बिहार में हनुमान कथा के दौरान जो बयान दिया उस पर राजनीति शुरू हो चुकी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Google Oneindia News

nitish

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री ने बिहार में हनुमान कथा के दौरान ऐसा बयान दिया कि जिस पर सियासत गरमाती जा रही है। बिहार में 'हिंदू राष्ट्र' की आग भड़केगी, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कथित बयान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है।

नीतीश कुमार ने कहा किसी को भी देश के संविधान का उलंघन करने का अधिकार नहीं है। यहां पर हिंदू- मुस्लिम सब रहते हैं हर किसी को अपने ढंग से पूजा पाठ करने का अधिकार है, लेकिन देश की नीति ये तय नहीं कर सकती। क्‍योंकि किसी को भी दूसरे के धर्म में हस्‍तक्षेप करने का कतई अधिकार नहीं है। आजादी की लड़ाई कौन लड़े थे। संविधान सभी की सहमति से बना था।

नीतीश ने कहा कि क्या ये सब जो ये कह रहे हैं वो आजादी की लड़ाई के दौरान पैदा भी नहीं हुए थे? हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं। क्या जरूरत है ऐसा बोलने की?आप जो भी धर्म अपनाना चाहें उसे अपना सकते हैं लेकिन नाम बदलने के प्रस्ताव आश्चर्यजनक हैं। क्या यह भी संभव है?

बता दें धीरेंद्र शास्‍त्री ने बिहार में आयोजित हनुमान कथा के चौथे दिन मंच से कहा कि जिस दिन बिहारियों में से 5 करोड लोग अपने घर के आगे धर्म ध्‍वज और माथे पर तिलग लगाने लगेंगे, उसक दिन देश हिंदू राष्‍ट्र की तरफ बढ़ जाएग।

नीतीश ने धीरेंद्र शास्‍त्री के बयान पर कहा अगर कोई कुछ बोल रहा है तो हम उस पर क्‍या कहें? बस मैं इतना ही कहूंगा कि सभी को अपना धर्म मानने की आजादी है।

बिहार मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश में सात धर्म है, पाारसी धर्म में तो बहुत कम है। जो अपनी मर्जी से बोल रहा है, उसकी कोई वैल्‍यूू नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा मीडिया लिख देगा कि ऐसे बयान संविधान का उल्लंघन है तो अच्छा होगा।
जो ये बात बोल रहे हैं उनका जन्‍म आजादी के समय तो हुआ नहीं है।

संवितधान में हर वर्ग के उत्थान की बात गई है। संविधान में परिवर्तन करने के लिए तो लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा मेरे खिलाफ जो बोलता है उससे उसे फायदा होता है।

वहीं जब बिहार के पुर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को पटना में कार्यक्रम में निमंत्रण को लेकर पूछा गया तो गुस्‍साते हुए कहा कि 'बाबा बागेश्वर कौन है? वो कोई बाबा है क्या?'

पटना के तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अथाह भीड़ उमड़ी जिसको देखते हुए बाबा बागेश्वर सरकार का दरबार स्थगित करना पड़ा था। वहीं रविवार के कार्यक्रम को भी 15 मिनट पहले ही खत्‍म करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपने घर पर ही टीवी पर कथा सुनने का आह्वान किया था।

'कौन बागेश्वर बाबा...वो कोई बाबा है क्या?', धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों भड़के लालू प्रसाद यादव'कौन बागेश्वर बाबा...वो कोई बाबा है क्या?', धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों भड़के लालू प्रसाद यादव

Comments
English summary
'He was not even born during the freedom struggle,', Cm Nitish Kumar said on Dhirendra Shastri's statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X