बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar News: ग्रामीणों ने जबरदस्ती करवा दी युवक की शादी, सुबह होते ही फरार हुआ आर्मी जवान

बिहार के समस्तीपुर ज़िले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। युवती रॉन्ग कॉल के ज़रिए युवक से संपर्क में आई दोनों को इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा की दोनों रस्मों रिवाज के साथ शादी की लेकिन सुबह होते ही दूल्हा फरार हो गया।

Google Oneindia News

Bihar News: बिहार में प्रेम प्रसंग में विवाह की अजीबो गरीब मामले नज़र आ रहे हैं, पिछले दिनों समस्तीपुर में प्रेम विवाह के बाद सुबह होते ही दूल्हा भाग गया था। ठीक ऐसा ही एक और मामला बिहार के मोतिहारी ज़िले से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मानिकापुर सरैया तातवा टोली (हरसिद्धि थाना) में एक युवक की ग्रामीणों ने जबरन मंदिर में शादी करवा दी। शादी के बाद ग्रामीणों ने दूल्हा और दुल्हन को लड़की के घर पर छोड़ दिया। घर वाले जब सुबह उठे तो लड़का वहां से फरार हो चुका था।

मंदिर में ग्रामीणों ने जबरन करवाई शादी

मंदिर में ग्रामीणों ने जबरन करवाई शादी

ग्रामीणों ने बताया कि अंजलि (बदला हुआ नाम) की पहले से विवाहित थी। पहाड़पुर थाना क्षेत्र में दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिने के बाद ससुराल में विवाद हुआ तो वह अपने मायके आ गई और वहीं रह रही थी। एक साल पहले युवती की मुलाक़ात महमद छपड़ा निवासी बृजेश से हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्रेम प्रसंग का मामला आगे बढ़ा। क़रीब तीन महीने से वह दोनों एक दूसरे से लगातार मिल रहे थे। बुधवार के दिन भी बृजेश अपनी प्रेमिका से मिलने आया था।

शादी कर फरार हुआ आर्मी जवान

शादी कर फरार हुआ आर्मी जवान

बृजेश जब अपनी प्रेमिका से मिलने आया तो ग्रामीणों ने देख लिया। इसके बाद जबरन उसकी मंदिर में शादी करवा दी। पहले तो युवक ने शादी का विरोध किया लेकिन जब ग्रामीणों ने सख्ती दिखाई तो वह शादी के लिए राज़ी हो गया। मंदिर में शादी के बाद युवक को रात में लड़की के घर पहुंचा दिया गया, सुबह जब घर वाले उठे तो देखा की युवक वहां से नहीं है। काफी खोजबीन की गई लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला की वहां कहां गया है। जब उसके घर पर पता किया गया तो वहां भी युवक मौजूद नहीं था। वहीं युवक के बारे में जानकारी मिली की वह आर्मी का जवान है। फिलहाल लड़की पक्ष के लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

रॉन्ग कॉल से हुई थी मोहब्बत

रॉन्ग कॉल से हुई थी मोहब्बत

बिहार के समस्तीपुर ज़िले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है। युवती रॉन्ग कॉल के ज़रिए युवक से संपर्क में आई दोनों को इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा की दोनों रस्मों रिवाज के साथ शादी की लेकिन सुबह होते ही दूल्हा फरार हो गया। 23 वर्षीय युवती शीला (बदला हुआ नाम) अपने परिजन को फोन कर रही थी। गलती से कॉल ओडिशा के 35 वर्षीय युवक जसीम ( बाबू साहेब उर्फ ललन) को चली गई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई, प्रेम परवान चढ़ा और फिर शादी भी हुई लेकिन युवक धोखा देकर फरार हो गया।

रस्म अदा कर की तय हुई तारीख

रस्म अदा कर की तय हुई तारीख

युवती के कहने पर युवक उससे मिले कई बार समस्तीपुर आया, ललन ने शादी की बात कही तो युवती राज़ी हो गई। युवक कुछ लोगों को अपना रिश्तेदार बताते समस्तीपुर लेकर आया और लड़की के परिजनों से मुलाक़ात करवाई। युवक ने बताया कि यह उनके परिवार के लोगो हैं । एक बड़ा भाई और दूसरे सभी लोग रिश्तेदार हैं। मुलाक़ात के बाद शादी की तारीख तय हुई। इसके बाद शादी की तारीख के दिन लड़की के यहां युवक बारात लेकर पहुंचा और शादी भी किया।

दो लाख रुपये लेकर दूल्हा फरार

दो लाख रुपये लेकर दूल्हा फरार

पोखरैरा गांव में निकाह होने के बाद लड़की ने कानूनी प्रक्रिया से कोर्ट मैरिज की भी बात कही तो प्रेमी राज़ी हो गया। सुबह युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंची तो युवक वहां से फरार हो गया। इस सदमे से युवती कोर्ट में ही बेहोश हो गई थी। वहीं परिजनों ने कहा कि ललन ने दहेज के नाम पर पहले ही दो लाख रुपये ले लिए थे। दहेज़ का रुपया लेकर फरार होने के लिए उसने जान बूझकर यह साज़िश रची थी।

ये भी पढ़ें: Ghost Fair : बिहार में एक जगह ऐसी भी जहां लगता है 'भूतों का मेला', पूरे नवरात्रि होता है भूत-प्रेत का खेल

Comments
English summary
Bihar News: Villagers forcibly got the young man married, Army jawan absconding as soon as morning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X