बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

bihar board exam 10th 2021: 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, जानें क्या है नियम

Google Oneindia News

पटना। कोरोना गाइडलाइन के साथ आज से पहली बार बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा बुधवार यानी कि आज से शुरू हो रही है। बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य में कुल 1525 परीक्षा केंद्रों पर आज से इसकी शुरुआत होगी और आगामी 24 फरवरी मैट्रिक तक परीक्षा ली जाएगी। बिहार में इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

bihar board exam 10th 2021 start from wednesday

आज बुधवार को पहले दिन विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा कराने और नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि वह परीक्षा केंद्र में 10 मिनट पहले तक प्रवेश ले लें। इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए बिहार बोर्ड ने एक और बड़ा फैसला किया है। अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया या वो छूट गया तो उस स्थिति में आधार नंबर, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड के जरिए भी परीक्षा केंद्र में उन्हें प्रवेश मिल पाएगा।

बिहार बोर्ड ने इस बार परीक्षा के लिए जो फॉर्मेट तय किया है उसमें सभी विषयों के अंदर 100 फीसदी अतिरिक्त विकल्प दिए जाएंगे। हर प्रश्न का एक अतिरिक्त विकल्प रहेगा इससे परीक्षार्थियों को जवाब देने में सहूलियत होगी। मैट्रिक परीक्षा में इस साल 8 लाख 37 हजार 830 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 664 छात्र शामिल हो रहे हैं। बोर्ड ने ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों को जूता मोजा पर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी है।

Maharashtra HSC SSC Exam Date Sheet 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, परीक्षाएं 23 अप्रैल सेMaharashtra HSC SSC Exam Date Sheet 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, परीक्षाएं 23 अप्रैल से

Comments
English summary
bihar board exam 10th 2021 start from wednesday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X