बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: पुलिस की गाड़ी साइड में थी खड़ी, साइको किलर राह चलते मार रहा था गोली

बेगूसराय जिला प्रशासन ने गोली कांड के मद्देनज़र जिले के विभिन्न स्थानों पर अगले आदेश पुलिस बल तैनात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र रखने को कहा गया है।

Google Oneindia News

बेगूसराय, 14 सिंतबर 2022। बिहार के बेगूसराय जिला में गोली कांड के बाद दहशत का माहौल है। साइको किलर ने 9 लोगों को गोली मारी जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी है। कुछ घायलों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। बेगूसराय ज़िला के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों के परिजनों ने हाइवे जाम कर मुआवजे की मांग की है। चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस क गाड़ी साइड में खड़ी थी और बाइक सवार दो साइको किलर लोगों को गोली मारते जा रहा था।

Recommended Video

Bihar के Begusarai में बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध Firing | वनइंडिया हिंदी | *News
बेगूसराय में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात

बेगूसराय में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात

बेगूसराय जिला प्रशासन ने गोली कांड के मद्देनज़र जिले के विभिन्न स्थानों पर अगले आदेश पुलिस बल तैनात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नज़र रखने को कहा गया है। इस बाबत बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सुभाष चौक, ट्रैफिक चौक, कपस्या चौक, हरहर महादेव चौक, समाहरणालय कैंटीन चौक, सिविल कोर्ट, काली स्थान चौक, कर्पूरी स्थान चौक, ज़ीरोमाइल, थर्मल चौक, देवना, हरपुर, बीहट (चांदनी चौक), गोधना मोड़, झमटिया चौक, मोतीपुर चौक, आधारपुर, तेघड़ा चौक और बगराहाडीह में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ती की गई है।

गश्ती दल का भी किया गया गठन

गश्ती दल का भी किया गया गठन

पुलिस बल तैनात करने के अलावा जिला प्रशासन की तरफ़ से गश्ती दल का भी गठन किया गया है। इसमें टैफिक चौक से काली स्थान चौक, टैफिक चौक से कपस्या चौक, कपस्या चौक से देवना चौक, देवना चौक से जीरोमाइल गोलंबर तक, ज़ीरोमाइल गोलंबर से बगराहाडीह तक और तेघड़ा टौक से झमटिया चौक तक गश्ती दल गश्त करेंगे। बेगूसराय जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के निर्देशानुसार सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल में लगातार गश्त करेंगे। इसके साथ ही विधि-व्यवस्था का दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। इन सब के अलावा सदर अस्पताल में चिकित्सक को मौदूद रहने का आदेश दिया गया है। वहीं अग्निशमन पदाधिकारी को जिला मुख्यालय एवं अन्य संवेदनशील जगहों पर यूनिट तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि बुधवार सुबह 6 बजे से सभी पदाधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में मुस्तैद होकर कार्यो का निर्वहण कर रहे हैं।

NH-28 पर साइको किलर ने किया कांड

NH-28 पर साइको किलर ने किया कांड

तेघड़ा और बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर हुई घटना के संबंध में आधिकारिक तौर पर 9 लोगों को गोली मारे जाने और एक व्यक्ति की मौत की खबर बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में साइको किलर ने कुल पंद्रह लोगों को गोली मारी है। जिसमें 2 लोगों की मौत हुई है। हालांकि पंद्रह लोगों को गोली मारने और दो व्यक्ति की मौत की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि साइको किलर ने राह चलते फायरिंग की है जिसमें राहगीर घायल हुए हैं।

साइको किलर की तलाश में जुटी पुलिस

साइको किलर की तलाश में जुटी पुलिस

गोलीबारी के बाद बेगूसराय जिले में विभिन्न इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने छापेमार कार्रवाई भी शुरू कर दी है। गोलीबारी कांड के बाद बछवारा थाना क्षेत्र और तेघड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 28 के पास पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। यह कोई नॉर्मल अपराधी नहीं कर सकता है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों साइको किलर लग रहे हैं। बेगूसराय जिले के सभी थानों के अलर्ट कर अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस के आंकड़े के मुताबिक चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बस स्टैंड पास साइको किलर ने तीन लोगों को गोली मारी। बछवारा में 3 और तेघड़ा में 2 लोगों को गोली मारी गई है। साइको किलर की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी तेघड़ा और बछवाड़ा थाना क्षेत्र में साइको किलर ने 5 लोगों को गोली मारी थी। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि सतर्क रहें। किसी भी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर लोकल पुलिस थाना को सूचना दें।

ये भी पढ़ें: बिहार: रोहतास में शर्मसार हुई ममता, नवजात बच्चे को अस्पताल में छोड़ कर फरार हुई मां

Comments
English summary
Begusarai case inside story of mental killer, district administration alert after incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X