ओडिशा: सरकार ने धान की खरीद प्रक्रिया की शुरू की समीक्षा, विपक्ष लगा रहा था धांधली के आरोप
भुवनेश्वर। ओडिशा में विपक्षी पार्टियों के द्वारा धान की खरीद में धांधली के आरोप काफी समय से लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों के बीच नवीन पटनायक सरकार ने पूरी खरीद प्रक्रिया की समीक्षा करना शुरू कर दिया है। ओडिशा सरकार ने ऐलान किया है कि हमारी यही कोशिश है कि प्रदेश के किसानों से धान की खरीद ज्यादा से ज्यादा की जाए।

राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा है, "इस बार प्रदेश में फसल अच्छी हुई है, हमने ये सुनिश्चित किया हुआ है कि 31 मार्च तक सभी पंजिकृत किसानों से धान की खरीद कर ली जाएगी। हमने पहले ही 61.24 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है। साथ ही पिछले साल के मुकाबले खरीफ की फसल की खरीद भी इस साल 18 प्रतिशत अधिक हुई है।"
रणेंद्र प्रताप स्वैन ने आगे कहा कि अगर हमारा कोई भी विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रमें धान की खरीद में धांधली का कोई मामला पाता है तो हमारी सरकार उस समस्या को जल्द से जल्द सॉल्व करने की कोशिश करेगी। सरकार ने किसानों के सामने आने वाले किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए हर जिले में धान की खरीद की प्रक्रिया की समीक्षा शुरू कर दी है।
कोविड 19: ओडिशा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर लगाया प्रतिबंध