भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Inder Yadav : भोपाल रेलवे स्टेशन पर दौड़कर बच्ची के लिए दूध पहुंचाने वाले RPF जवान का सम्मान

Google Oneindia News

भोपाल। लॉकडाउन में रियल लाइफ हीरो बने आरपीएफ जवान इंदर यादव का सम्मान किए जाने के साथ ही उन्हें नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई है। इंदर यादव ने मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक महिला को उसकी तीन माह की बच्ची के लिए दूध का पैकेट थमाने के लिए दौड़ लगाई गई थी। ट्रेन रवाना हो चुकी थी और इंदर यादव ने दौड़कर दूध पहुंचाया था।

इंदर यादव का वीडियो हुआ वायरल

इंदर यादव का वीडियो हुआ वायरल

आरपीएफ जवान इंदर यादव का रेलवे स्टेशन पर एक ​हाथ में राइफल और दूसरे में दूध का पैकेट लेकर ट्रेन की ओर दौड़ते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। वहीं, महिला ने भी बाद में वीडियो जारी कर इंदर यादव को लॉकडाउन का रियल हीरो बताया था।

 भोपाल रेल मंडल जीएम ने किया सम्मान

भोपाल रेल मंडल जीएम ने किया सम्मान

इसके बाद से ही इंदर यादव की खूब सराहना हो रही है। खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इंदर यादव की तारीफ की थी। भोपाल रेल मंडल के जीएम ने उन्हें सम्मानित किया। रेलमंत्री ने जवान को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

Recommended Video

Madhya Pradesh: RPF Jawan ने चलती ट्रेन में दौड़ कर बच्ची को पहुंचाया दूध, VIDEO | वनइंडिया हिंदी
 बेलगाम से गोरखपुर जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बेलगाम से गोरखपुर जा रही थी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि लॉकडाउन में कर्नाटक के बेलगाम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई थी। उसमें बहराइच की साफिया हासमी अपनी तीन माह की बच्ची के साथ सवार थी। साफिया ट्रेन में सवार होते समय बेटी के लिए दूध का पैकेट रखना भूल गई थी। उसने रास्ते में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर बेटी के लिए दूध का पैकेट लेने की कोशिश भी की, मगर कहीं उसे दूध नहीं मिला था। दो दिन से बच्ची भूख से बिलखती रही। साफिया उसे पानी ​में बिस्किट ​भिगोकर खिलाती रही।

 31 मई को भोपाल पहुंची थी ट्रेन

31 मई को भोपाल पहुंची थी ट्रेन

31 मई को रात 8 बजकर 43 मिनट पर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन के कोच एस-7 में सवार साफिया ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान इंदर यादव को अपनी पीड़ा बताई और मदद मांगी।

 खिड़की से पकड़वाया दूध का पैकेट

खिड़की से पकड़वाया दूध का पैकेट

इस पर इंदर यादव बच्ची के लिए दूध लाने चले गए। वे वापस आए तब तक ट्रेन रवाना हो चुकी थी। गति पकड़ती ट्रेन को देख इंदर सिंह यादव ने करीब 200 मीटर दूर से ही दौड़ लगा दी। एक हाथ में राइफल और दूसरे हाथ में दूध का पैकेट थामे इंदर यादव ने आखिर खिड़की से साफिया को उसकी बेटी के लिए दूध का पैकेट थमा दिया।

ट्रेन में भूख से तड़प रही थी बच्ची, 1126 किमी बाद RPF के जवान ने दौड़कर पकड़ाया दूध का पैकेटट्रेन में भूख से तड़प रही थी बच्ची, 1126 किमी बाद RPF के जवान ने दौड़कर पकड़ाया दूध का पैकेट

Comments
English summary
PF jawan Inder Yadav Honors for delivering milk at Bholpal Railway Station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X