भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pinki Jawahrani KBC : पिंकी ने जीते 3.20 लाख, मगर टूट गया करोड़पति बनने का सपना, क्या आप जानते हैं सही जवाब?

Google Oneindia News

KBC 14 : कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए चयन होने के बाद करोड़पति बनने का सपना लेकर मुंबई गई मध्य प्रदेश के सतना की बेटी पिंकी जवाहरानी का यह सपना तब टूट गया जब वह अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए 6.40 लाख रुपए के 11वें सवाल का सही जवाब नहीं दे सकी। गलत उत्तर देने पर उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा। केबीसी की हॉट सीट पर बैठने वाली पिंकी को 10 सवालों के सही जवाब देने पर बिग बी ने अपने हाथ से 3.20 लाख का चेक दिया। शो के तीसरे राउंड में बाहर होने के बाद पिंकी ने कहा कि करोड़पति बनना उनके भाग्य में नहीं था। केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बात करना उनके जीवन का सबसे शानदार पल था। इसे वह जीवनभर नहीं भूल सकती।

पिंकी जवरानी ने जीते 3.20 लाख

पिंकी जवरानी ने जीते 3.20 लाख

पिंकी जवरानी अपने साथ 3.20 लाख रुपए जीतकर ले गई। हालांकि उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए के लिए खेला था, लेकिन इसका उन्होंने गलत जवाब बता दिया। 6 लाख के लिए क्वेश्चन था- वरीयता क्रम के अनुसार, किसकी वरीयता भारत के मुख्य न्यायधीश के समकक्ष हैं-
ऑप्शन-
A.पूर्व प्रधानमंत्री। B.लोकसभा अध्यक्ष। C.पूर्व राष्ट्रपति। D.प्रधानमंत्री

पिंकी जवरानी ने इसका गलत जवाब दिया प्रधानमंत्री, लेकिन सही जवाब है लोकसभा अध्यक्ष

अमिताभ बच्चन की मजेदार बातचीत

अमिताभ बच्चन की मजेदार बातचीत

बॉलीवुड शहंशाह बिग बी ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 की प्रतियोगी पिंकी जवारानी के साथ मजेदार बातचीत की जिसके चलते दर्शकों को भी काफी मजा आया।

सतना की 35 वर्षीय पिंकी जवारानी ने अमिताभ बच्चन से कुछ मजेदार सवाल पूछे जैसे कि क्या आप अपने घरों में कपड़े धोते हैं, जिस पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया कि वह खुद कपड़े इस्त्री करते हैं और यहां तक कि उन्हें अलमारी में भी रखते हैं।

हॉट सीट पर बैठी पिंकी जवारानी ने होस्ट को बताया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं और उनसे अनुरोध किया कि वह उन्हें बताएं कि वह शो में उनके 1 बड़े प्रशंसक से मिले थे।

बाद में, पिंकी ने शो में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, मुझे मिस्टर बच्चन से बात करना बहुत पसंद था और वह बहुत ईमानदार और देखभाल करने वाले इंसान लगते हैं।

पिंकी जवारानी ने अपना अनुभव बताया

पिंकी जवारानी ने अपना अनुभव बताया

उन्होंने वनइंडिया हिंदी से बातचीत के दौरान बताया, बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुझे किसी भी तरह से कम महसूस नहीं कराया और मेरे सवालों का जवाब देने के लिए दयालु थे। सभी ने वास्तव में बिग बी के साथ मेरी बातचीत का आनंद लिया और मुझे विश्वास है कि वह मुझे याद रखेंगे।

ऐसे तय किया सफर

ऐसे तय किया सफर

पिंकी ने आगे बताया कि केबीसी की प्रक्रिया मई 2022 से शुरू हो गई थी। फोन कॉल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद प्रतिदिन एक क्वेश्चन पूछा जा रहा था। मोबाइल फोन के माध्यम से सवालों के जवाब देते थे। फिर आइबीआर का कॉल आया। उसके 3 सवालों का सही जवाब देने पर ऑडिशन के लिए चयन हुआ। मध्य प्रदेश की राजधानी में ऑडिशन हुआ। उसमें 20 सवाल पूछे गए। 15 सवालों के सही जवाब देने पर इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में सिलेक्टेड होने के 2 महीने बाद मुंबई बुलाया गया। मुंबई में शूटिंग में 10 प्रतिभागियों के बीच ट्रिपल टेस्ट के तीन सवालों के सही और जल्दी जवाब देने पर हॉट सीट के लिए सिलेक्टेड हो गई।

यह भी पढ़ें- KBC 14 : हॉट सीट पर बैठी Pinki Jawahrani से डर गए Amitabh Bachchan, बोले- हमारी नौकरी खतरे में हो जाएगी मैडमयह भी पढ़ें- KBC 14 : हॉट सीट पर बैठी Pinki Jawahrani से डर गए Amitabh Bachchan, बोले- हमारी नौकरी खतरे में हो जाएगी मैडम

Comments
English summary
kbc14, amitabh bachchan, hot seat,Pinki Jawahrani, Satna, MP, 3.20 lakhs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X