भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलनाथ कैबिनेट की पहली मीटिंग में लिए गए हैं ये शानदार फैसले, अफसरों-मंत्रियों को दी यह हिदायत

Google Oneindia News

Bhopal News , भोपाल। मध्यप्रदेश CM कमलनाथ कैबिनेट (Kamal Nath Cabinet) की पहली बैठक राजधानी भोपाल में बुधवार को हुई, जिसमें नवनिर्वाचित मंत्री, सभी विभागों के प्रमुख सचिव और आला अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जो कार्य उनके स्तर पर हो सकता है उसे वही निपटालें, मेरे पास न लाएं। काम में किसी भी तरह की लापरवाही और गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। अब गुरुवार को फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें किसान कर्ज माफी पर चर्चा की जाएगी।

Kamal Nath Cabinet first meeting senior officers in Bhopal

बैठक में नाथ ने मंत्रियों से कहा कि अब मध्यप्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कार्यालय से नहीं चलेगी।
सचिवालय से विभाग नहीं चलेंगे, बल्कि मंत्री अपने विभाग खुद चलाएंगे। विभागीय मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि जो वचन पत्र में दिया गया है उसका जल्द से जल्द क्रियान्वन हो, उसकी समयाअवधि भी निर्धारित की जाए।

इस दौरान ऊर्जा विभाग का प्रेजेंटेशन जारी किया गया और बिजली बिल हॉफ करने पर भी चर्चा की गई। बताते चलें कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था। अब अगली बैठक गुरुवार को बुलाई गई है। खबर है कि बैठक में बिजली के नए टैरिफ प्लान और गरीबों को दी जाने वाली बिजली पर चर्चा के साथ ही प्रदेश में यूरिया संकट और किसानों की परेशानी पर भी चर्चा हो सकती है।

first Meeting of Kamal Nath Govt with senior officers in Bhopal

बैठक से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके मंत्री मिंटो हॉल गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने इसके बाद मिंटो हॉल में अपर मुख्य सचिव, सभी विभागों प्रमुख सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर चर्चा की।

ज़ीरो टॉलरेंस पर सीएम का ज़ोर

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में साफ कर दिया है कि वचन पत्र के समस्त बिंदुओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। साथ ही उन्होंने मंत्रियों को साफ कर दिया है कि वह अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करेंगे।

सरकार में लापरवाही और सुस्ती के प्रति जीरो टॉलरेंस होगी। जनसेवा सरकार का प्राथमिक दायित्व है। नाथ ने कहा कि मुझे किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर शिकायत मिली तो मुझे अफसर को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नए नजरिए के साथ व्यवस्था को देखें, जहां भी परिवर्तन और नवाचार जरूरी हैं, उन पर अमल करें। इसके साथ ही हर कैबिनेट में एक विभाग को प्रेजेंटेशन देना होगा।

Comments
English summary
first Meeting of Kamal Nath Govt with senior officers in Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X