भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अच्छी न्यूज : मध्य प्रदेश के 49 जिलों में कोविड-19 के संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे

Google Oneindia News

भोपाल, 1 जून। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे काबू में आ गया है. आज से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. राहत भरी खबर ये है कि प्रदेश के 49 जिलों में कोविड संक्रमण 5 प्रतिश से भी कम रह गया है. सीएम शिवराज का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दोबारा न बढ़े इसका ध्यान रखना है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को 10 सूत्र दिए हैं.

Recommended Video

Coronavirus India Update: 29 States में 5 हजार से कम Corona Case | Health Ministry | वनइंडिया हिंदी
In 49 districts of Madhya Pradesh rate of infection of covid-19 is below five percent

सीएम शिवराज सिंह ने चौहान कोरोना नियंत्रित करने के लिए दिए दस सूत्र

-हर व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहार करें तथा सभी कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करें
-क्राइसिस मैनेजमेंट समितियां सभी स्थानों पर सक्रिय रूप से काम करती रहें
-किल कोरोना अभियान के अंतर्गत निरंतर सर्वे चलता रहे तथा एक-एक सर्दी, खांसी, जुकाम आदि के मरीज की पहचान कर उसे नि:शुल्क मेडिकल किट दी जाएं
-अधिक से अधिक कोरोना टेस्टिंग की जाएं
-जहां संक्रमण है केंटेनमेंट तथा माइक्रोकंटेनमेन्ट जोन बनाएँ तथा सख्ती रखें
-हर पॉजीटिव मरीज को होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में रखा जाए। आवयकता होने पर अस्पताल में इलाज कराया जाएं
-हर पॉजीटिव मरीज की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग कर, उसके संपर्क में आए हर व्यक्ति का टेस्ट कराया जाएं
-तीसरी लहर के लिए चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाएं
-सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, वे जल्दी पूर्ण हो जाएं
-टीकाकरण की गति बढ़ाई जाए। सेक्टरवार टीकाकरण की कार्य योजना बनाई जाएं

राहत भरी खबर 17 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से कम

मध्य प्रदेश के प्रदेश के सतना, नरसिंहपुर, छतरपुर, गुना, बड़वानी, हरदा, कटनी, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सिंगरौली, डिंडौरी, झाबुआ, मंडला, भिंड, आगर-मालवा, बुरहानपुर तथा खंडवा जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1 प्रतिशत से भी कम है. जो प्रदेश के लिए राहत की बात है.

Pallavi Vyas Shanta Farms : सास की मौत ने बहू पल्लवी को कैसे बनाया बिजनेसवुमन, टर्नओवर ₹ 5 करोड़

इसके अलावा प्रदेश के 33 जिलों में अभी भी पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से ज्यादा है. इन जिलों में सागर, अनूपपुर, नीमच,रतलाम, दमोह, बैतूल, श्योपुर, मुरैना, धार, ग्वालियर, सीधी, खरगोन, मंदसौर, रीवा, जबलपुर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बालाघाट, निवाड़ी, शिवपुरी, पन्ना, उज्जैन, विदिशा, शहडोल, देवास, अशोकनगर, उमरिया, दतिया, टीकमगढ़ तथा अलीराजपुर शामिल हैं. जो प्रदेश के लिए थोड़ा चिंता का विषय है.

भोपाल और इंदौर में 5 प्रतिशत से ज्यादा

भोपाल और इंदौर में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा है. ऐसे में यहां विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इंदौर में कोरोना के 391, भोपाल में 245, तथा जबलपुर में 77 नए मरीज मिले हैं. इंदौर की साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 6.4 प्रतिशत भोपाल की 5.2 प्रतिशत है.

24 घंटे में मिले 1205 नए मरीज

24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोराना के 1205 नए मामले मिले हैं. जबकि 5023 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 23 हजार 390 एक्टिव प्रकरण हैं. प्रदेश की 7 दिनों की पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत है जबकि आज की पॉजिटिविटी 1.6 प्रतिशत रही है. देश में कोराना प्रकरणों में मध्यप्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.1 प्रतिशत रहा है.

Comments
English summary
In 49 districts of Madhya Pradesh rate of infection of covid-19 is below five percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X