भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनूपपुर में पति-पत्नी के झगड़े के हंगामे से तीन राज्यों में हड़कंप, मुंबई तक पहुंच गई बात

Google Oneindia News

अनूपपुर, 2 सितंबर। जिले के एक गांव में गुरुवार की सुबह पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को लेकर तीन राज्यों में हड़कंप मच गया। मुंबई तक मियां-बीवी के झगड़े की बात पहुंची। दिन भर अधिकारी-कर्मचारी परेशान रहे और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें हंगामा शांत कराने में सफलता मिली। दरअसल अनूपपुर जिले के ग्राम बकेली के रहने वाले एक युवक पत्नी से हुए विवाद के बाद 300 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया और करीब पांच घंटे तक हंगामा किया।

Recommended Video

Anuppur में पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, झगड़े के बाद तीन राज्यों में हड़कंप | वनइंडिया हिंदी |*News
400 केवी बिजली लाइन के टावर पर चढ़ा युवक

400 केवी बिजली लाइन के टावर पर चढ़ा युवक

जानकारी के मुताबिक ग्राम बकेली का रहने वाला रोहित सिंह गुरुवार की सुबह पत्नी से हुए विवाद के बाद गांव से ही गुजरी बिजली लाइन के टावर पर चढ़ गया। करीब 300 फीट ऊंचाई पर टावर के तारों के बीच लगे चीनी मिट्टी के उपकरण को पकड़कर बैठे रोहित पर जैसे ही ग्रामीणों और परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। जिसके बाद पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और मान मनोव्वल का दौर शुरु हुआ। करीब पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही और स्पेशल टीम ने किसी तरह युवक को टावर से नीचे उतारा।

मुंबई से बंद कराई बिजली सप्लाई

मुंबई से बंद कराई बिजली सप्लाई

युवक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर तीन राज्यों में हड़कंप की स्थिति रही। तमाम अधिकारी युवक को टावर से उतारने के लिए मौके पर आ गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि बिजली सप्लाई बंद करने के लिए मुंबई से परमिशन लेनी पड़ी। टावर पर चढ़े युवक को उतारने के लिए अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की रेस्क्यू कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू कर्मचारी टावर पर चढ़कर युवक को नीचे उतार कर लाई। युवक की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।

शराब के नशे में था युवक

शराब के नशे में था युवक

पसला गांव के रोहित सिंह 38 वर्ष पुत्र समयलाल सिंह अपने ससुराल ग्राम पंचायत बकेली के छपराटोला में कुछ वर्ष से रह रहा है। सुबह घर पर झगड़ा हुआ तो वह करीब 12 बजे गांव के पास 4 लाख केवी विद्युत हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़ गया। युवक शराब के नशे में था। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, कोतवाली पुलिस का स्टाफ व एनडीआरएफ की टीम पहुंची।

इंसुलेटर पर बैठने से बची जान

इंसुलेटर पर बैठने से बची जान

युवक टावर और कंडक्टर के बीच 1 इंसुलेटर पर बैठ गया था। आगे बढ़ता तो उसे करंट का झटका भी लग सकता था। युवक को नीचे आने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह उतर नहीं पा रहा था। छत्तीसगढ़ के कोरबा पावर प्लांट के सब स्टेशन से उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली सब स्टेशन बिजली आती है। विद्युत आपूर्ति रोकने के लिए मुंबई से परमीशन ली गई। दोपहर करीब 2:30 से 6:05 बजे तक हाईटेंशन टावर लाइन से विद्युत सप्लाई बंद कराई गई। 5 सदस्यीय बचाव दल के सदस्यों ने करीब 3:40 बजे टावर पर चढ़ना शुरू किया। टीम के सदस्य उसके नजदीक पहुंचे और समझा-बुझाकर सेफ्टी बेल्ट दिया गया। सावधानीपूर्वक युवक के अर्थिंग से पूरे शरीर को डिस्चार्ज किया गया। उसे 4:30 बजे टीम ने उतार कर लाई।

स्पेशल टीम ने दो घंटे में किया रेस्क्यू

स्पेशल टीम ने दो घंटे में किया रेस्क्यू

अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई की रेस्क्यू की स्पेशल टीम ने दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया। स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर में एडमिट कराया गया।

यह भी पढ़ें- Hathi Mahotsav : MP के बांधवगढ़ में 7 दिन का हाथी महोत्सव, मसाज के साथ 56 भोग का आनंद उठा रहे गजराजयह भी पढ़ें- Hathi Mahotsav : MP के बांधवगढ़ में 7 दिन का हाथी महोत्सव, मसाज के साथ 56 भोग का आनंद उठा रहे गजराज

Comments
English summary
Husband climbs 300 feet high tower in wife's quarrel in Anuppur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X