भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बैतूल में CM Shivraj का दिखा एक्शन, माइनिंग सहित 4 ऑफिसरों को किया सस्पेंड, बोले- चलेगा जनता का राज

बैतूल में कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज एक्शन में नजर आए। उन्होंने मंच से माइनिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा तीन और ऑफिसरों को सस्पेंड किया गया है।

Google Oneindia News

जब से शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उनकी कार्यशैली में कुछ अलग अंदाज नजर आ रहा है। पहले तो बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सीएम शिवराज चर्चा में रहे, लेकिन इन दिनों शिवराज गड़बड़ी करने वाले अफसरों को लताड़ लगाने और सस्पेंड करने को लेकर चर्चाओं में है हैं। इसी क्रम में सीएम ने बैतूल में आज गड़बड़ करने वाले माइनिंग ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार तो जनता के लिए जो जनता के लिए अच्छा कर रहा है उसे हम पुरस्कार देते हैं,लेकिन अगर किसी के गड़बड़ी करने के कारण जनता को परेशानी हो तो बताओ उसे दंड दिया जाना चाहिए या नहीं.. शिवराज ने कहा कि मुझे पता चला कि यहां बिजली की समस्या के लिए 2 लोग जवाब जा रहे हैं पवन बारस्कर JEMPEB और दूसरे JE साईं खेड़ा इन दोनों को मैं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं।

जनता का चलेगा राज : सीएम शिवराज

जनता का चलेगा राज : सीएम शिवराज

बैतूल में सीएम शिवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में अब सरकार भोपाल से नहीं , चौपाल से चलेगी। "गड़बड़ करने वालों को छोड़ूँगा नहीं , जनता का राज चलेगा। उन्होंने कहा है कि जनता को अगर कहीं दिक्कत हुई तो मामा उसे छोड़ेगा नहीं सीएम ने कहा कि आज मैं यहां आया हूं तो माइनिंग की शिकायत मिली बेतूल जिले के माइनिंग ऑफिसर को मैसेज सेंड कर रहा हूं और एक चीज और मुझे पता चली हैं, बैतूल जिले के सीएमएचओ को भी मैं तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं। बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को बैतूल जिले में आयोजित 'मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान' कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग ₹500 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिलेवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।

मेड़ा बांध की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाएगी : CM

मेड़ा बांध की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाएगी : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने मेरे पास यह आवाज उठाई है कि मेड़ा बांध की ऊंचाई अगर बढ़ जाए तो और 10 हजार एकड़ में सिंचाई की सुविधा हो सकती है। इसलिए आज मैं फैसला कर रहा हूं की मेड़ा बांध की ऊंचाई 1.80 मीटर बढ़ाई जाएगी। अगले बजट में बकाजन से भीमपुर मार्ग पर पुल बनवाने का काम शामिल कर दिया जाएगा, ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो। अगले बजट में ग्राम बकाजन से भीमपुर मार्ग पर पुल बनवाने का काम शामिल कर दिया जाएगा, ताकि जनता को कोई दिक्कत ना हो। इस मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा। बिजली की समस्या के स्थाई समाधान के लिए ग्राम पंचायत में 132kv का एक बड़ा सबस्टेशन ₹80 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।

जिसने भी गड़बड़ की है, उसे प्रदेश में नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा : CM Shivraj

जिसने भी गड़बड़ की है, उसे प्रदेश में नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा : CM Shivraj

लोकतंत्र में असली मालिक जनता है। लोकतंत्र में कोई मुख्यमंत्री, अधिकारी, कर्मचारी असली मालिक नहीं हैं, मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता ही असली मालिक है। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने यहां 159 गांव की घोघरी समूह जल योजना का भूमि पूजन किया है। इसमें 278 करोड़ रुपए लगेंगे और 159 गांवों में पीने का पानी आएगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से पंचायतों और वॉर्डों में शिविर लगाकर जनहितकारी योजनाओं का लाभ देने का हम कार्य कर रहे हैं। अब सरकार भोपाल से नहीं चौपाल से चलेगी। सरकार जनता के घर-घर तक पहुंचे, ताकि जनता को भटकना न पड़े। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को हम चलने नहीं देंगे, इसके लिए हम संकल्पबद्ध होकर आये हैं। जिसने भी गड़बड़ की है, उसे प्रदेश में नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा।

अप्रैल में फिर से चलेगा जनसेवा अभियान

अप्रैल में फिर से चलेगा जनसेवा अभियान

सीएम शिवराज ने कहा कि बैतूल जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के 40 शिविर लगे थे। उनमें 184439 आवेदन आए, जिसमें से 155078 लोगों के काम हो गए हैं। नर्मदापुरम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के 573 शिविर लगे थे। उनमें 173469 आवेदन आए जिसमें से 159389 स्वीकृत कर लिए गए हैं। हरदा जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के 300 शिविर लगे थे। उनमें 105462 आवेदन आए, जिसमें से 96887 स्वीकृत कर लिए गए हैं। अप्रैल में फिर से जनसेवा अभियान चलेगा। अगर कोई छूट गया हो तो उसे दफ्तर नहीं आना, सरकार फिर गाँव-गाँव आएगी। वहीं शिविर लगेंगे और वहीं समाधान होगा। हम जमाना बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा : शिवराज

धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा : शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैं धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलने दूंगा। जनजातीय बेटी से विवाह करके जमीन लेने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अब यह अपराध की श्रेणी में होगा और गड़बड़ करने वालों को जेल भेजा जायेगा। अब तालाब में मछली पालने या सिंघाड़ा लगाने का निर्णय भी अब ग्राम सभा करेगी। यदि 100 एकड़ तक की सिंचाई का तालाब है, तो उसके प्रबंधन का अधिकार भी ग्राम सभा को होगा। अब जो ग्रामसभा 15 दिसंबर तक प्रस्ताव पास कर देगी कि वे खुद तेंदूपत्ता तोड़ेंगे और बेचेंगे, वहां फॉरेस्ट वाले नहीं तोड़ेंगे। ग्राम सभा ही तोड़ेगी और बेचेगी भी और इसका मूल्य भी आप ही तय करेंगे। मनरेगा के काम अब अफसर तय नहीं करेंगे। गांव में पैसा आयेगा और विकास के कौन से कार्य किये जायेंगे, यह ग्रामसभा तय करेगी।

ये भी पढ़ें :ये भी पढ़ें :"केजरीवाल" काम ₹1 करोड़ के करते हैं और विज्ञापन ₹10 करोड़ के देते हैं : CM शिवराज सिंह चौहान

Comments
English summary
CM Shivraj showed action in Betul, suspended 4 officers including mining, said - public will rule
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X