भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ब्रेक डान्स अब ओलिम्पिक में शामिल, भोपाल में अकादमी बनाने को लेकर खेल मंत्री सिंधिया कर रही हैं विचार

टोक्यो ओलंपिक से पहले तय हो गया है कि 2024 पेरिस ओलंपिक में ब्रेक डांस ब्रेकिंग के नाम से खेला जाएगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश इस खेल को प्रदेश में लांच करने की तैयारी कर रहा है।

Google Oneindia News

भोपाल, 2 जून। 'ब्रेक डान्स' डान्सिंग एक हिप-हॉप स्टाइल है। परन्तु यह सिर्फ एक डान्स स्टाइल नहीं, अब एक खेल है। सिर्फ खेल नहीं, ओलिम्पिक में शामिल खेल है। वर्ष 2024 के पेरिस ओलिम्पिक गेम्स में ब्रेक डान्स 'ब्रेकिंग' के नाम से खेला जायेगा। या एक रोमांचक और जिमनास्टिक से मेल खाता हुआ खेल है। इसमें मेडल की अच्छी संभावना है।

ब्रेक डान्स अब ओलिम्पिक में शामिल

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इस डान्सिंग स्पोर्ट को बढ़ावा देने और ब्रेक डान्स अकादमी शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश खेलों के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। प्रदेश में जो अकादमियाँ संचालित हैं, वे सभी अकादमी ऑफ एक्सीलेंस हैं। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक कमेटी द्वारा ब्रेक डान्स को ओलिम्पिक ब्रेकिंग के नाम से शामिल किया गया है। ब्रेक डान्स को ओलिम्पिक में शामिल इसलिए किया गया है, क्योंकि यह डान्स युSवाओं में बहुत लोकप्रिय है। कई रियालिटी-शो में प्रतिभाओं को परखा जा रहा है। ब्रेक डान्स को खेल के रूप में शामिल करने से कई प्रतिभाओं को मौका भी मिलेगा। ओलिम्पिक में प्रत्येक प्रदर्शन स्पष्ट रूप से परिभाषित मानदंडों क्रियेटिविटी, पर्सनेल्टी, टेकनिक, वेरायटी, परफॉर्मेंस और क्रियेटिविटी पर आधारित होगा।

 भोपाल में अकादमी बनाने को लेकर खेल मंत्री कर रही हैं विचार

मंत्री सिंधिया ने बताया कि हमारा लक्ष्य अब अन्तर्राष्ट्रीय पदक है, इसलिए खेल विभाग द्वारा ऐसी ब्रेक डान्सिंग प्रतिभाओं को खोजने के लिए टेलेंट सर्च आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि मध्यप्रदेश में ब्रेक डान्सिंग में कितनी संभावनाएँ हैं, इसका मूल्यांकन कर भविष्य में ब्रेक डान्स अकादमी खोलने पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित खेलों के साथ नये खेलों में भी प्रदेश की युवा प्रतिभाएँ अपना कौशल दिखाएँ और पदक हासिल करें, यही हमारा लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में लगातार खेल अधो-संरचनाओं का विस्तार और खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध है। खेल मंत्री सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है।

यह भी पढ़ें : रोजगार मेले में नौकरी पाकर हुए खुश बेरोजगार युवक, 20 हजार तक की मिली नौकरीयह भी पढ़ें : रोजगार मेले में नौकरी पाकर हुए खुश बेरोजगार युवक, 20 हजार तक की मिली नौकरी

Comments
English summary
Break dance is now included in the Olympics, Sports Minister is thinking about setting up an academy in Bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X