भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गड्ढा देखकर ब्रेक लगाए, बाइक फिसलने से हुई मौत, हेलमेट पहना होता तो बाइक सवार इंजीनियर की बच जाती जान

भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में गड्ढे के कारण बाइक फिसलने से एक नौजवान इंजीनियर की नौकरी ज्वाइन करने से पहले मौत हो गई। घटना के वक्त बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, वरना उसकी जान बच सकती थी।

Google Oneindia News

Brakes on Habibganj after seeing pit, engineer accident due to bike slipping

भोपाल में इन दिनों मेट्रो लाइन को लेकर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे बाइक सवार इंजीनियर जतिन साहू सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए था। जिसमें आज सुबह उसकी मौत हो गई। जतिन की उम्र अभी 22 साल थी। बताया जा रहा है कि जतिन घटना के समय अपने दोस्त लोकेंद्र के साथ एमपी नगर से पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था। रास्ते में गड्ढा देखकर अचानक तेज ब्रेक लगाने से उसकी बाइक फिलकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में बाइक का मजबूत हैंडल टूट गया और जतिन के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथी लोकेन्द्र को भी गंभीर चोटें आई हैं।

फरवरी में नौकरी करना वाला था ज्वाइन

फरवरी में नौकरी करना वाला था ज्वाइन

हबीबगंज थाने के एसआई कमल सिंह के मुताबिक जतिन साहू ट्रिलंगा शाहपुरा में रहता था उसके पिता महेंद्र साहू महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी करते हैं। जतिन इंजीनियरिंग कर चुका था और उसकी जयपुर की एक निजी कंपनी में नौकरी भी लग गई थी। उसे फरवरी में नौकरी ज्वाइन करना थी। लेकिन उससे पहले उसकी सड़क हादसे में जान चली गई।

गड्ढा देकर लगाया पूरी ताकत के साथ तेज ब्रेक

गड्ढा देकर लगाया पूरी ताकत के साथ तेज ब्रेक

गुरुवार रात जतिन अपने इंजीनियर दोस्त लोकेंद्र के साथ एमपी नगर आया था जहां कई दोस्तों ने मिलकर पार्टी रखी थी। जतिन को क्या पता था कि यह पार्टी उसकी आखिरी पार्टी होगी। देर रात दोनों दोस्त घर जाने के लिए पार्टी से निकले बाइक लोकेंद्र की थी, जिसे जतिन चला रहा था। रात करीब 1 बजे दोनों रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक गड्ढा दिखाई दिया। हादसे से बचने के लिए जतिन ने पूरी ताकत के साथ तेज ब्रेक लगा दिया। जिससे बाइक का दाहिना हैंडल टूट गया है न टूटे दोनों युवक दाहिनी तरफ गिरे और घसीटते हुए डिवाइडर से टकरा गए इस दौरान जतिन को सिर में चोट लगी और नाक से खून बहने लगा जबकि लोकेंद्र के सिर में भी गंभीर चोट आई है।

हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जतिन की जान

हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जतिन की जान

एसआई कमल सिंह ने बताया कि घटना के समय बाइक चालक जतिन हेलमेट नहीं पहना था। उसका साथ ही भी पीछे बिना हेलमेट के बैठा था। उनकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी अचानक ब्रेक लगने के कारण बाइक असंतुलित हो गई। अगर चालक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। खैर प्रशासन एक्सीडेंट की घटनाओं को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा पल्ला झाड़ लेता है, लेकिन सवाल खड़ा होता है कि राजधानी भोपाल में यह पहली कोई घटना नहीं है, जब गड्ढे के कारण एक्सीडेंट हुआ है। मुख्यमंत्री के बार बार कहने के बाद भी भोपाल की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। जो ऐसे हादसों की वजह बन रहे।

गुस्सा शांत कराने पुलिस को रात में ही करना पड़ा घटना का रीक्रिएशन

गुस्सा शांत कराने पुलिस को रात में ही करना पड़ा घटना का रीक्रिएशन

हादसे की जानकारी लगने के बाद जतिन के सूजन और दोस्त अस्पताल पहुंच गए थे उनको हादसे पर यकीन नहीं हो रहा था आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा भी किया सो जनों को शांत कराने जतिन के दोस्त लोकेंद्र और मृतक के सूजन को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर घटना क्रम का रीक्रिएशन करना पड़ा लोकेंद्र शुरुआत में घटना को लेकर किसी वाहन से टकराने की बात कह रहा था हालांकि बाद में सही घटना बताइए इसमें गड्ढा देखकर ब्रेक लगाने और उसके बाद बाइक से चलकर डिवाइडर से टकराने की बात निकली बाद में किसी ने बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी जतिन दो भाइयों में सबसे छोटा था।

Recommended Video

भीलवाड़ा: अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई, जानें कहां हुआ हादसा

ये भी पढ़ें : मछली पालने का झांसा देकर हरियाणा की कंपनी ने भोपाल में की ₹22 लाख की ठगीये भी पढ़ें : मछली पालने का झांसा देकर हरियाणा की कंपनी ने भोपाल में की ₹22 लाख की ठगी

Comments
English summary
Brakes on Habibganj after seeing pit, engineer accident due to bike slipping
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X