भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'विधायक ने पी ली 30 हजार की चाय',चाय वाले ने बीच सड़क गाड़ी रोककर मांगे पैसे, Karan Singh Verma का Video viral

सीहोर जिले के इछावर से भाजपा के विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक चाय बनाने वाला युवक विधायक को रोककर अपनी चाय के पैसे मांग रहा है। विधायक उसे घर पर पैसे लेने के लिए बुलाने

Google Oneindia News

मध्यप्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री और वर्तमान में इछावर से भाजपा के विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक चाय बनाने वाला युवक विधायक को रोककर अपनी चाय के पैसे मांग रहा है। विधायक उसे घर पर पैसे लेने के लिए बुलाने का बोल रहे हैं। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक ने 20 से 30 हजार रूपये की चाय पी और और कार्यकर्ताओं को पिलवा दी,लेकिन उसके पैसे अब तक नहीं दिए। हालांकि वायरल वीडियों में इस बात को स्वयं विधायक करण सिंह वर्मा भी स्वीकार कर रहे हैं।

Recommended Video

'विधायक ने पीली 30 हजार की चाय', चाय वाले ने बीच सड़क गाड़ी रोककर मांगे पैसे
वायरल वीडियो में युवक ने क्या कहा

वायरल वीडियो में युवक ने क्या कहा

वायरल वीडियो इछावर विधानसभा के बरखेड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है इस वीडियो में जो सुनाई दे रहा है वह कुछ इस प्रकार है यह विधायक साहब है। 4 साल हो गए हैं। इस गरीब के चाय के पैसे नहीं दे रहे हैं। ये चुनाव के बाद आए हैं। इस पर विधायक करण सिंह वर्मा बोले, कौन नहीं दे रहा है पैसे, युवक बोला आप नहीं दे रहे हैं। इस पर करण सिंह वर्मा ने कहा कि मैंने तो दे दिए थे पैसे, कितने पैसे हैं? इस पर युवक बोला साहब ₹30 हजार आपने कहा था कि चाय बनाओ जो दिक्कत आएगी मैं हूं। इस पर विधायक करण सिंह वर्मा ने युवक से कहा कि घर आकर पैसे ले लेना।

आप जुबान के पक्के हैं, तो मेरा पैसा जरूर दे देना

आप जुबान के पक्के हैं, तो मेरा पैसा जरूर दे देना

चाय बनाने वाले युवक ने विधायक करण सिंह वर्मा से कहा कि 3 बार आपके घर आ चुका हूं, लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले। इस पर विधायक ने फिर से कहा कि घर आ जाना जिस पर युवक ने कहा कि सर सोमवार को ही आता हूं। आप जुबान के पक्के हैं, तो मेरा पैसा जरूर दे देना। इसके बाद विधायक की गाड़ी निकल गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बता दें कि विधायक करण सिंह वर्मा पूर्व में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बोले ब्लैकमेल कर रहा है युवक

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बोले ब्लैकमेल कर रहा है युवक

इस मामले में पूर्व राजस्व मंत्री और विधायक करण सिंह वर्मा ने बताया कि चाय बनाने वाला युवक ब्लैकमेलिंग कर रहा है। उसे दो बार ₹30 हजार की राशि दे चुका हूं। कल भी उसे 30 हजार रुपये दिए। वीडियो किसने बना लिया पता नहीं। बाकी ये आरोप गलत है, मैंने किसी से नहीं कहा था कि चाय पिलाना है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से विधायक है वर्मा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर से विधायक है वर्मा

बता दे इछावर विधानसभा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में आती है 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर करण सिंह वर्मा को कांग्रेस के शैलेंद्र पटेल ने चुनाव हरा दिया था। उसके बाद 2018 में विधानसभा चुनाव में करण सिंह वर्मा ने फिर शैलेंद्र पटेल को हराया। करण सिंह वर्मा इस सीट पर कई बार से विधायक हैं। इस सीट पर विधायक वर्मा को खाती समाज का काफी ज्यादा वोट बैंक मिलता है और जिस क्षेत्र में ये वीडियो वायरल हुआ, वहां पर भी खाती समाज के काफी ज्यादा संख्या में वोटर है, ऐसे में इस वीडियो का वायरल करने का उद्देश्य कहीं ना कहीं विधायक की इमेज को खराब करना भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें : Seoni News : सिवनी जिले की तहसील कर्मचारी का कारनामा, 279 जिंदा लोगों को मृत बता...ये भी पढ़ें : Seoni News : सिवनी जिले की तहसील कर्मचारी का कारनामा, 279 जिंदा लोगों को मृत बता...

English summary
BJP MLA Karan Singh Verma ate tea seller money Didn't give tea money Video Viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X