भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP में 22 साल की साधना बनी सबसे कम उम्र की नगर पंचायत अध्यक्ष, अभी कॉलेज की पढ़ाई भी नहीं हुई पूरी

Google Oneindia News

सतना, 9 अगस्त। धर्मनगरी चित्रकूट में नगर पंचायत परिषद में सोमवार को अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी साधना पटेल ने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी चुन्नी देवी को तीन मतों से शिकस्त देकर विजय हासिल की।साधना पटेल B.El.Ed की छात्रा है। वो महज 22 साल की हैं और चित्रकूट स्थित महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई कर रही हैं। साधना वार्ड क्रमांक 14 चौबेपुर से पार्षद का चुनाव जीती थी। बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए साधना को अपना उम्मीदवार बनाया था। माना जा रहा है कि प्रदेश के के नगरीय निकायों में जीत दर्ज करने वाले अध्यक्ष-उपाध्यक्षों में साधना सबसे कम उम्र की हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली है। अभी तक यहां अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। उपाध्यक्ष में भी बीजेपी समर्थित आशीष शर्मा उर्फ लक्खू चुनाव जीतने में कामयाब रहे है।

इतिहास में पहली बार नगर में बीजेपी का अध्यक्ष

इतिहास में पहली बार नगर में बीजेपी का अध्यक्ष

चित्रकूट नगर परिषद के इतिहास में पहली बार बीजेपी अपना अध्यक्ष बनाने में सफल हुई है। अब तक प्रत्यक्ष प्रणाली से होते आ रहे चुनावों में कांग्रेस लगातार अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही है। इस बार पार्षदों के खेल में बीजेपी की चालें कामयाब रहीं और बीजेपी प्रत्याशी साधना पटेल ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुन्नी देवी यादव को 3 वोट से हरा कर अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। यहां उपाध्यक्ष भी भाजपा खेमे के आशीष शर्मा निर्वाचित हुए। चित्रकूट अध्यक्ष पद पर बीजेपी को जिताने की जिम्मेदारी इस बार सांसद गणेश सिंह स्वयं लिए हुए थे। यहां बीजेपी के पास 6, कांग्रेस के पास 4 पार्षद थे, लेकिन 5 की संख्या में निर्दलीय पार्षद परिणाम का रुख बदलने में काफी कारगर हो सकते थे। लिहाजा इन्हें साधना बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौती थी। सांसद ने इन निर्दलीय पार्षदों में दो कमजोर कड़ियां खोजी और उन्हें उनकी पुरानी हिस्ट्री याद दिलाई। कुछ राजनीतिक खेल और समझौते भी किए। इस चाल के आगे कांग्रेस बेबस नजर आई।

प्रदेश की सबसे कम्र उम्र की अध्यक्ष

प्रदेश की सबसे कम्र उम्र की अध्यक्ष

अध्यक्ष साधना पटेल प्रदेश में सबसे कम्र उम्र की अध्यक्ष है। शपथ पत्र के अनुसार उनकी उम्र 22 वर्ष है। वे चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की छात्रा है। उन्होंने चित्रकूट में बीजेपी की पहली नगर अध्यक्ष बनने का भी गौरव हासिल किया है।

उपाध्यक्ष भी बीजेपी का

उपाध्यक्ष भी बीजेपी का

उपाध्यक्ष के लिए बीजेपी के प्रत्याशी आशीष कुमार शर्मा पिता यज्ञ दत्त शर्मा रहे। कांग्रेस से प्रत्याशी रवि माला सिंह रही। बीजेपी प्रत्याशी आशीष को 10 व कांग्रेस की रविमाला को 5 वोट मिले। इस तरह बीजेपी प्रत्याशी 5 वोट से जीते।

जब सांसद को वापस लौटना पड़ा

जब सांसद को वापस लौटना पड़ा

बीजेपी प्रत्याशी की जीत की जानकारी मिलने पर सांसद गणेश सिंह चित्रकूट पहुंचे। यहां वे जहां मतदान हुआ था उस परिसर में बीजेपी प्रत्याशी को जीत की बधाई देने के लिए अंदर जाने लगे। यह नारेबाजी शुरू हो गई। स्थिति खराब होते देख यहां अधिकारियों ने सांसद से परिणाम घोषित होने तक बाहर जाने की अपील की।

विगत दो बार से चित्रकूट में राजपरिवार का कब्जा रहा

विगत दो बार से चित्रकूट में राजपरिवार का कब्जा रहा

जिसका नेतृत्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी करते रहे हैं। पहले नीलांशु चतुर्वेदी खुद अध्यक्ष रहे। बाद में बहन प्राची अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। इस बार यहां अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने विधायक को दे रखी थी, लेकिन संख्या बल से वे पहले ही मात खा चुके थे, समीकरण बैठाने में कामयाब नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें- Satna: मंत्री रामखेलावन पटेल के गढ़ में BJP की एक और हार, नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में हारा पार्टी प्रत्याशीयह भी पढ़ें- Satna: मंत्री रामखेलावन पटेल के गढ़ में BJP की एक और हार, नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में हारा पार्टी प्रत्याशी

Comments
English summary
BJP captures Chitrakoot in Satna, Sadhna Patel becomes youngest president
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X