बांदा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सेक्स रैकेट से संबंध छिपाने के लिए की गई थी श्वेता सिंह की हत्या, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

सेक्स रैकेट से संबंध छिपाने के लिए की गई थी श्वेता सिंह की हत्या, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

Google Oneindia News

बांदा, 02 मई: भाजपा नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की पिछले बुधवार (28 अप्रैल) को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अब श्वेता सिंह गौर की संदिग्ध मौत के मामले में रोज कोई ना कोई नया खुलासा हो रहा हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से श्वेता सिंह को अपने जीवन के लिए खतरा महसूस हो रहा था, इसलिए श्वेता ने अपने पति के फोन कॉल रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था। अब यह ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई, जिसमें श्वेता का पति दीपक लड़कियों की सौदेबाजी कर रहा है। श्वेता के परिजनों ने यह सारी चीजें मीडिया से शेयर की है।

Shweta Singh Gaur: Husband Deepak Gaur lost life his wife to hide connect with international racket

दीपक करता था दलालों से डील
कॉल रिकॉर्डिंग और श्वेता सिंह गौरे के परिजनों के आरोपों के बाद दीपक गौर के तार अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं। श्वेता के परिजनों का आरोप है कि दीपक गौर रूसी, मोरक्कों, और अफ्रीकी लड़कियों के लिए दलालों के साथ डील कर रहा था। बता दें कि यह ऑडियो रिकॉर्डिंग श्वेता के परिजनों के माध्यम से सामने आई है। श्वेता के परिजनों ने यह सारी चीज़ें मीडिया से साझा की हैं। परिजनों की मानें तो श्वेता ने अपनी मौत से पहले ये ऑडियो रिकॉर्डिंग अपने परिवार के साथ शेयर की थीं।

भाई ने जीजा (दीपक) पर लगाए गंभीर आरोप
श्वेता सिंह गौर के भाई ऋतुराज ने आरोप लगाया कि उसके जीजा (दीपक सिंह गौर) बहुत अय्याश और शराबी किस्म के हैं, रूसी लड़कियों को बुलवाने वाली बात छिपाने के लिए ही उन्होंने श्वेता दीदी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, ऋतुराज कहा कि उसके जीजा रूसी यौनकर्मियों के साथ विवाहेतर संबंध थे। श्वेता के परिवार ने पति दीपक सिंह गौर, उनकी मां, पिता और बड़े भाई पर उनकी (श्वेता सिंह गौर) हत्या का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज कराया है। तो वहीं, पुलिस के लिए श्वेता डेथ केस अभी भी एक मिस्ट्री बना हुआ है, जिसमें जांच कई बिंदुओं पर चल रही है।

ससुर समेत कई अन्य आरोपी अभी भी फरार
आपको बता दें कि पुलिस की कई टीमें इन्वेस्टिगेशन में लगी हुई हैं। मामले में दीपक को अरेस्ट कर लिया गया है लेकिन रिटायर्ड डीआईजी ससुर समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इस सबके बीच कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

सौदेबाजी का ऑडियो हुआ वायरल
एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर दीपक रूसी लड़कियों को सप्लाई करने वाले ब्रोकर से कहता है, 'मैं बांदा से आया हूं मुझे सुनील सिंह गौतम ने आपका नम्बर दिया है। व्यवस्था करनी थी। आप होटल भेजेंगे या मुझे आना पड़ेगा। रशियन या अफ्रीकन है? लड़की का फोटो और रेट भेज दीजिए तो हम सेलेक्ट कर लें।' दूसरे ऑडियो में कथित तौर पर दीपक कहता है, 'मैं कैश पेमेंट करूंगा तो उधर से ब्रोकर कहता है लड़की सड़क के पार खड़ी है, आप ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए।' एक अन्य बातचीत में दीपक कहता है, 'एक रशियन लड़की भेजिएगा या 20 हजार रुपये में दो लड़कियां कर दीजिए एक रशियन और एक इंडियन। फिर 23 हजार रुपये में रशियन और मोरक्कन लड़की के लिए सौदा तय होता है।

ये भी पढ़ें:- BJP की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह का शव फांसी से लटका मिला, पति फरारये भी पढ़ें:- BJP की जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह का शव फांसी से लटका मिला, पति फरार

क्या कहा एसपी अभिनंदन ने..
इस मामले में पुलिस पहले ही कह चुकी है कि केस से संबंधित बहुत से ऑडियो वायरल हो रहे हैं जिनको जांच के दायरे में लाया जा रहा है। एसपी अभिनंदन ने कहा कि कई वीडियो और ऑडियों हमें भी मिले हैं और हम सभी की जांच कर रहे हैं, साक्ष्य मिलने पर सभी संबंधित लोगों पर कार्रवाई करेंगे। साथ ही बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Comments
English summary
Shweta Singh Gaur: Husband Deepak Gaur lost life his wife to hide connect with international racket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X