बलरामपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट' के नाम पर अवैध वसूली कर रहे तीन व्यक्ति गिरफ्तार, फर्जी रसीदें बरामद

Google Oneindia News

बलरामपुर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण व अन्य कार्यो के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। 'श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान' के नाम पर जिले के उतरौला क्षेत्र में अवैध तरीके से चंदा इकट्ठा कर रहे 3 व्यक्तियों को हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने दबोचा है। कार्यकर्ताओं के मुताबिक तीनो नशे में धुत थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने तीनों पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

भगवा गमछा डालकर लोगों से चंदा मांग रहे थे तीनों

भगवा गमछा डालकर लोगों से चंदा मांग रहे थे तीनों

मामला उतरौला थाना क्षेत्र के चुंगी नाका के पास का है, जहां तीन व्यक्ति 'श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान' की रसीद और कंधे पर भगवा गमछा डाल कर लोगों से चंदा इकट्ठा कर रहे थे। लोगों के मुताबिक तीनों शराब के नशे में धुत थे जिसके बाद लोगों को उन पर शक हुआ और लोगों ने हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीनों को दबोच लिया और उनके पास से श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान की प्रिंटेड रसीद व वसूले गए 1462 रुपए भी बरामद हुए। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उतरौला कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने खुद के किसी भी सेवा संस्थान से जुड़े ना होने की बात कबूल कर ली। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों में दो हिंदू समुदाय से है जबकि एक मुस्लिम है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद यासीन, विजय व रूद्र कुमार बताया है जोकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट बने काशीराम आवास कालोनी के रहने वाले हैं।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

मामले पर हिंदू युवा वाहिनी के तहसील प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया कि संगठन को इन व्यक्तियों के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गई थी कि यह लोग भगवा वस्त्र ओढ़कर लोगों से राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान के नाम पर रुपए इकट्ठा कर रहे हैं। जिसके बाद इनको पकड़ा गया और इनके पास से प्रिंटेड रसीदें भी बरामद की गई। अभी ट्रस्ट बना भी नहीं है और यह लोग वसूली पर निकल पड़े हैं। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और लिखित तहरीर देकर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उतरौला में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया उतरौला क्षेत्र में 3 व्यक्तियों द्वारा श्री राम जन्मभूमि सेवा ट्रस्ट संस्थान प्रिंटेड रसीद काटकर अवैध तरीके से चंदा इकट्ठा किया जा रहा था। शिकायत मिली है तीनों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही।

इलाहाबाद-फैजाबाद के बाद आगरा का नाम बदलने की तैयारी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी को सौंपी गई जिम्मेदारीइलाहाबाद-फैजाबाद के बाद आगरा का नाम बदलने की तैयारी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी को सौंपी गई जिम्मेदारी

Comments
English summary
three arrested for donation collection in the name of shri ram janmabhoomi seva trust
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X