इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी के मंत्री 'नंदी' से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। यूपी में बेखौफ बदमाशों का एक और ट्रेलर सामने आया है। इस बार यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री को ही बदमाशाों ने धमकाकर रंगदारी मांगी है। मामला उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप व उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का है, जिनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। पैसे न देने पर बम से चीथड़े उड़ा देने की धमकी दी गई है। फोन पर मंत्री को धमकाने वाले ने कहा है कि अगर पांच करोड़ नहीं मिले तो रिमोट बम वाला कांड फिर से दोहराया जाएगा और परिवार के लोगों को भी खत्म कर दिया जाएगा। इस मामले में चार दिन बाद मंत्री नंदी ने मुकदमा दर्ज कराया है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास पुलिस कर रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

फिलहाल, मंत्री नंदी के साथ यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी उन्हें इसी तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं। यहां तक की सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर नंदी की पत्नी अभिलाषा को भी ऐसी ही धमकी दी गई थी और नंदी को बम से उड़ाने को कहा गया था। फिलहाल, मामले में पुलिस जांच कर रही है। चूंकि मंत्री पर पूर्व में हमला हो चुका है, इसलिए पुलिस इस धमकी को पूरी गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

12 मई की दोपहर आया कॉल

12 मई की दोपहर आया कॉल

पुलिस के अनुसार, प्रयागराज के रहने वाले मंत्री नंदी को उनके प्राइवेट मोबाइल नंबर पर 12 मई दोपहर 12.10 बजे एक फोन कॉल आई। मंत्री ने फोन रिसीव किया तो फोन उठाते हुए फोन करने वाले युवक ने गालियां देते हुए धमकी देनी शुरू कर दी। मंत्री ने युवक से बातचीत करने का प्रयास किया तो युवक धमकी देते हुए बोला कि मुझे पांच करोड़ रुपए चाहिए और नहीं मिले तो जिस तरह पहले रिमोट बम से उड़ाए गए थे, वैसे ही इस बार तुम्हारे चीथड़े उड़ा दिए जाएंगे और परिवार को भी मार दिया जाएगा।

भेजा धमकी भरा मैसेज

भेजा धमकी भरा मैसेज

धमकी देने वाले युवक ने मोबाइल कॉल कर पहले धमकी दी और फिर थोड़ी देर में एक मैसेज भी किया जो धमकी से भरा हुआ था। पुलिस के अनुसार मैसेज में लिखा था कि बहुत बड़े मंत्री बन रहे हो, अगर पांच करोड़ नहीं मिले तो रिमोट बम से तुम्हें और तुम्हारे परिवार को उड़ा दिया जाएगा।

2010 में हो चुका है हमला

2010 में हो चुका है हमला

मंत्री नंदी को धमकी देने व बम से उड़ाने की घटना के तार 2010 में उन पर हुए रिमोट बम से ही जोड़कर देखा जा रहा है, जब मंत्री हमलावरों का शिकार बने थे। उस दौरान मंत्री नंदी बुरी तरह से जख्मी हुए थे, जबकि साथ रहे एक पत्रकार व एक गनर की मौत हो गई थी। कई महीने तक चले लंबे इलाज के बाद मंत्री नंदी ठीक हुए थे और उसके बाद से ही उन्हें धमकी देने का क्रम चल रहा है।

कब-कब मिली धमकी

कब-कब मिली धमकी

पुलिस के अनुसार, फरवरी 2018 में भी नंदी को जान से मारने की इसी तरह की धमकी दी गई थी, जबकि उनकी पत्नी व महापौर अभिलाषा गुप्ता को भी दो बार धमकाया गया। पहली बार अभिलाखा को 3 साल पहले 2016 में फेसबुक पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी और बीते साल 18 जून 2018 को भी फोन पर धमकी दी थी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने नैनी के एक युवक को गिरफ्तार किया था और जांच में पता चला था कि नशे में युवक ने धमकी दी थी। मामले में एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल निकलवाई गई है। साथ ही मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: काशी में रोड शो के दौरान भीड़ में फंस गया निरहुआ का रिक्शा, इंस्पेक्टर ने खींचा ये भी पढ़ें: काशी में रोड शो के दौरान भीड़ में फंस गया निरहुआ का रिक्शा, इंस्पेक्टर ने खींचा

Comments
English summary
UP minister Nand Gopal Gupta threaten for 5 crore extortion money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X