रेलवे में पैरामेडिकल के 1937 पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू , जानें खास डिटेल्स
Prayagraj news, प्रयागराज। रेलवे द्वारा जारी किए गए 1. 30 लाख पदों के नोटिफिकेशन में से पैरामेडिकल स्टाफ कके 1937 हजार पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अभ्यार्थी संबंधित भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के सभी भर्ती बोर्ड ने विभिन्न श्रेणी के 1937 पदों पर विभिन्न आयु वर्ग व शैक्षिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई ।आप अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। रेलवे के सभी 13 भर्ती बोर्ड के लिए अलग-अलग पद सृजित किए गए हैं । आप जिस भी भर्ती बोर्ड के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, उस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।। यह भर्ती देश के सभी 13 रेलवे भर्ती बोर्ड में होगी इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि आवेदन 2 अप्रैल तक किया जा सकता है।

इन पदों के लिए करें आवेदन
पैरा मेडिकल स्टाफ श्रेणी के अन्तर्गत स्टाफ नर्स, हेल्थ एवं मलेरिया इंसपेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरिटेंडेंट, डाइटीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर आदि के पद शामिल हैं। आप इनमें से जिस पद की योग्यता रखते हैं, उसके लिये आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 21700 से लेकर 44900 रूपये वेतनमान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये आप रेलवे की वेबसाइट पर लागिन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
पद संख्या - 1937
आवेदन - 4 मार्च 2019 से
आवेदन की अंतिम तिथि - 2 अप्रैल 2019
आवेदन शुल्क - सामान्य उम्मीदवारों को 500 रुपये एवं आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी अभ्यर्थियों से 250 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद सामान्य उम्मीदवारों को 400 रुपये और बाकी वर्ग वाले अभ्यर्थियों का पूरा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
यहां देखें नोटिफिकेशन
इस बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए आप सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://rrbald.gov.in/ पर जायें। यहां आपको मुख्य पेज पर ही नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा। आप इस क्लिक कर डाउनलोड कर लें। नोटिफिकेशन सीधे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गये लिंक का इस्तेमाल करें।
http://rrbald.gov.in/docs/CENs_2019_Indicative_Notice_Hindi.pdf
RRB Group D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक