इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5 महीने पहले जेल से भागा 'स्पाइडरमैन' गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में करता था कारनामे

Google Oneindia News

प्रयागराज। ट्रक के नीचे लटक कर भागने, स्पाइडर मैन की तरह उंची बिल्डिंगों पर चढ़ने में महारथ हासिल कर चुके शातिर बदमाश चंद्रलाल भारतीय उर्फ भगन्ते उर्फ हग्गन को आखिरकार फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नैनी सेंट्रल जेल की कड़ी सुरक्षा तोड़कर 5 महीने पहले फरार हो गया था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पुलिस ने इस शातिर बदमाश की खूबियां गिनाई तो लोग अचंभित रह गए। एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि दुबला पतला होने के कारण यह बहुत फुर्तीला है, छोटी सी छोटी जगह में इसका घुसना और निकलना आम बात है। यह गाड़ियों खासकर छोटी-बड़ी ट्रकों के नीचे लटक कर भागने के फिल्मी तरीके में बेहद ही माहिर है और पुलिस को भी इसी तरह इसने चकमा दिया था। जबकि कई मंजिला इमारतों पर यह स्पाइडर मैन की तरह बेहद ही आसानी से चढ़ जाता है और इसे इसमे महारथ हासिल है। जिसके कारण यह चोरी की घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम देता है और आसानी से बिना किसी की नजर में आए भाग जाता है।

25 thousand bounty criminal arrested in prayagraj

5 महीने पहले जेल से भागा था

चंद्रलाल भारतीय उर्फ भगन्ते प्रयागराज के सराय इनायत थानान्तर्गत बक्खोपुर गांव का रहने वाला है। 6 महीने पहले उसे गिरफ्तार किया गया था और आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में उसे जेल भेजा गया था। पुलिस के अनुसार जेल में रहने के दौरान ही उसने फरार होने का प्लान बनाया और 12 जनवरी को जब जेल से कुछ कैदियों को पेशी पर कोर्ट लाया जा रहा था, उसी दौरान भगन्ते ने फिल्मी स्टाइल में अपना कारनामा शुरू किया और जेल वैन के नीचे लटक गया। भगन्ते ट्रक के नीचे है, यह किसी को पता ही नहीं चला। ट्रक जेल से बाहर आई और जब ब्रेकर के पास ट्रक धीमा हुआ तो वह सड़क पर लेट गया। ट्रक के गुजरते ही वह वहां से भाग निकला।

पुलिसकर्मियों पर हुई थी कार्रवाई

शातिर भगन्ते के फरार होने की खबर जैसे ही बाहर आई हड़कंप मच गया। हालांकि, ट्रक के नीचे छिपकर भागने की भनक पुलिस को भी शुरूआत में नहीं थी और तत्काल एक्शन के तहत कारागार में तैनात 11 पुलिस कर्मियों के विरूद्ध इस मामले में कार्रवाई की गई। फरारी के बाद पुलिस इसकी तलाश में जुटी रही और फिर इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया।

फूलपुर से गिरफ्तार

फूलपुर इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को भगन्ते की लोकेशन का पता चला तो घेराबंदी के लिए पुलिस टीम रवाना हुई। लिलहट के पास से उसे छापा मारकार गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह शातिर जहां रह रहा था, वहां उसने मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी मुखबिरी पुलिस को कर दी गई और वह गिरफ्तार कर वापस नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, वह फूलपुर के ढुलमा बगीचे में अपने बहनोई के साथ झोपड़ी में छिपकर रह रहा था, लेकिन शुक्रवार को बहनोई के भाइयों से उसकी किसी बात को लेकर मारपीट हो गई और पुलिस तक चंद्रलाल की खबर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: कानपुर: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं 9 आपराधिक मुकदमेये भी पढ़ें: कानपुर: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, दर्ज हैं 9 आपराधिक मुकदमे

Comments
English summary
25 thousand bounty criminal arrested in prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X