अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अलीगढ जेल के कैदियों ने PM Modi को गदा और शिवलिंग किया भेंट, प्रधानमंत्री ने जमकर की तारीफ

कारागार मंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए अलीगढ़ जिला कारागार में कैदियों द्वारा बनाई गई गदा और शिवलिंग प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने बंदियों की जमकर तारीफ भी की।

Google Oneindia News
prisoners Aligarh Jail present Shivling PM Modi praised meeting with Dharamveer Prajapati

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उत्तर प्रदेश के कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे। कारागार मंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान अलीगढ़ जिला कारागार में कैदियों द्वारा बनाई गई गदा और शिवलिंग प्रधानमंत्री को कारागार राज्यमंत्री ने भेंट की। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गधा और शिवलिंग बनाने वाले बंदियों की जमकर तारीफ भी की।

'जेल की आर्ट' देख कर प्रसन्न हुए प्रधानमंत्री

'जेल की आर्ट' देख कर प्रसन्न हुए प्रधानमंत्री

दरअसल, यह पहला मौका था जब किसी प्रदेश के मंत्री ने विभागीय कार्यों को प्रस्तुत करते हुए प्रधानमंत्री से भेंट की। अलीगढ़ जिला कारागार के जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ जिला कारागार में बंदियों के द्वारा कई वस्तुएं बनाई जा रही हैं। बता दें कि अलीगढ़ जिला कारागार में बच्चा चोरी के आरोप में बंद दुर्योधन और दानिश के द्वारा यह गदा और शिवलिंग बनाया गया है। इन दोनों के द्वारा बहुत ही अच्छी तरीके से शिवलिंग बनाकर तैयार किया गया। जिसके बाद जेल कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गदा और शिवलिंग को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कर दिया।
लकड़ी से तैयार की गदा और शिवलिंग
बच्चा चोरी के आरोप में बंद दुर्योधन के द्वारा गदा और शिवलिंग लकड़ी से तैयार की जा रही है। लकड़ी को तराशने के बाद बहुत ही सुंदर तरीके से भगवान शिव का प्रतीक शिवलिंग और हनुमान जी की गदा तैयार की गई है। जो देखने में बेहद ही आकर्षित और सुंदर है। जिला कारागार में बंद कैदी दुर्योधन मिरहची एटा व हाल निवासी बाबा कॉलोनी गांधी पार्क का रहने वाला है। साथ ही दूसरा कैदी आगरा के ताज गंज पूर्वी क्षेत्र का रहने वाला है ।

शिवलिंग और गदा की हुई जमकर तारीफ

शिवलिंग और गदा की हुई जमकर तारीफ

जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह यादव ने यह भी कहा कि 'इन वस्तुओं को प्रदेश और देश में पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति जी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कारागार में बनी यह गदा और शिवलिंग भेंट की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जिला कारागार में बनाई गई शिवलिंग और गदा की खूब तारीफ भी की गई है। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में बंद कैदियों के द्वारा इस तरीके की पहल अन्य कैदियों को भी इसके लिए प्रेरित करती है।

Recommended Video

Bharat Jodo Yatra: क्या PM Narendra Modi, Amit Shah Rahul Gandhi संग चलने वाले हैं | वनइंडिया हिंदी
मथुरा की 'पोशाक' और गाजियाबाद जेल में बने 'गणेश जी'

मथुरा की 'पोशाक' और गाजियाबाद जेल में बने 'गणेश जी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने उनको मथुरा जिला कारागार में बंदियों द्वारा बनाई गई भगवान की पोशाक, जैन मुनियों के अंग वस्त्र, पटुका, शॉल, साड़ी भेंट की। इसके अलावा कारागार मंत्री ने अलीगढ़ जेल में बनी लकड़ी के गदा व शिवलिंग, मेरठ जेल में बने फुटबॉल, गाजियाबाद जेल में बने गणेश जी की पेंटिंग, मोमबत्ती और दिए भेंट किए।
जेलों में सुबह बंदी गायत्री मंत्र एवम महा मृत्युंजय मंत्र भी पढ़ते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कारागार मंत्री ने बुकलेट के माध्यम से जेलों में मनाए जा रहे त्योहारों के बारे में अवगत कराया। कारागार मंत्री ने PM को बताया कि प्रदेश की जेलों में रक्षा बंधन, करवा चौथ, दिवाली, भाईदूज जैसे पर्व मनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जेलों में सुबह बंदी गायत्री मंत्र एवम महा मृत्युंजय मंत्र पढ़ते हैं। इससे उनकी सोच में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहा है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अतिथियों को परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन, PM MODI भी कर सकते हैं लंचप्रवासी भारतीय सम्मेलन में अतिथियों को परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन, PM MODI भी कर सकते हैं लंच

Comments
English summary
prisoners Aligarh Jail present Shivling PM Modi praised meeting with Dharamveer Prajapati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X