अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमित शाह के दौरे से पहले आदिवासी के घर पहुंचे कूलर, गैस सिलेंडर, बनाया गया शौचालय

राठवा के घर गरीबी की वजह से कूलर और सिलेंडर जैसे सामान नहीं थे। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष को खाने खाते हुए गर्मी ना लगे, और हाथ धोने के लिए परेशानी ना हो इसके लिएके घर पर ये सुविधाएं पहले ही कर दी गईं।

By Rizwan
Google Oneindia News

अहमदाबाद। अमित शाह मंगलवार को चुनावी अभियान के तहत आदिवासी के घर भोजन करने गुजरात के छोटा उदयपुर पहुंचे, उनके वहां पहुंचने से पहले ही घर में जरूरत की कई चीजें पार्टी की ओर से पहुंचा दी गईं। इनमें गैस सिलेंडर और दो कूलर के अलावा शौचालय भी बनवा दिया गया।

Gujarat, tribal, cooler, toilet, LPG, bjp president Amit Shah, अमित शाह, बाजपा, गुजरात, आदिवासी

पहले से तय था दौरा

पहले से तय था दौरा

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले आम नागरिकों के घर भोजन करने की चुनावी रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को राज्य के जनजाति बहुल क्षेत्र छोटा उदयपुर के देवालियां गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने पोपटभाई राठवा के घर मंगलवार शाम को भोजन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शाह के दौरे से पहले ही आदिवासी पोपटभाई राठवा के घर में नया शौचालय बनवाया, एक वॉश बेसिन लगवाई, एक एलपीजी गैस सिलेंडर दिया और दो कूलर भी दिए।

अमित शाह की सुविधा का रखा गया ख्याल

अमित शाह की सुविधा का रखा गया ख्याल

राठवा के घर गरीबी की वजह से कूलर और सिलेंडर जैसे सामान नहीं थे। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष को खाने खाते हुए गर्मी ना लगे, और हाथ धोने के लिए परेशानी ना हो इसके लिएके घर पर ये सुविधाएं पहले ही कर दी गईं। हालांकि इससे राठवा के घर जरूर कुछ जरूरत की चीजें पहुंच गईं।

आदिवासी समुदाय में पकड़ के लिए शाह की पहल

आदिवासी समुदाय में पकड़ के लिए शाह की पहल

शाह का यह दौरा जनजातियों के बीच भाजपा का आधार मजबूत करने के उद्देश्य से था. शाह ने अपने इस अभियान का आगाज पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में एक दलित परिवार के घर से किया. उसके बाद वह वाराणसी गए और अब गुजरात में हैं।

योगी के भी लिए शहीद के घर लगा था एसी

योगी के भी लिए शहीद के घर लगा था एसी

मई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शहीद बीएसएफ हेडकांस्टेबल प्रेम सागर के घर जाने से पहले विण्डो एसी, सोफा और कालीन लगाए गलए थे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के जाते ही एसी, सोफा और कालीन हटा दी थी। हेड कांस्टेबल सागर एक मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे थे, जब पाकिस्तानी सेना के हमले में उनकी जान चली गई थी। उनके परिवार तो सांत्वना देने योगी शहीद के घर पहुंचे थे।

Comments
English summary
Gujarat's tribal home gets coolers, toilet, LPG ahead of bjp president Amit Shah's visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X