मोदी-ट्रंप के रोड शो में रूपाणी नहीं होंगे, CM बोले- साबरमती आश्रम पर फैसला व्हाइट हाउस ही ले
अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में शामिल नहीं हो पाएंगे। ट्रंप के दौरे को लेकर सुरक्षा की कमान संभाल रही अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने मुख्यमंत्री की कार को काफिले में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार, 24 फरवरी को ट्रंप-मोदी के रोड शो के दौरान काफिले में किसकी कार को एंट्री मिलेगी, किसे नहीं, यह सीक्रेट एजेंसी ही तय करेगी। अमेरिका और भारत दोनों देशों की सुरक्षा एजेसियां ट्रंप की यात्रा से जुड़े हर पहलू पर गहनता से समीक्षा कर रही हैं। गुजरात पुलिस के ही तकरीबन 25 हजार जवानों को तैनात किया जा चुका है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हुआ यह बदलाव
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी खुद ट्रंप-मोदी के साथ इस रोड शो में शामिल होना चाहते थे, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। ताजा खबर है कि, ट्रंप के साबरमती आश्रम जाने के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इस पर रूपाणी का कहना है कि, 'ट्रंप के साबरमती आश्रम के दौरे पर फैसला व्हाइट हाउस को ही लेना है, कि अमेरिकी राष्ट्रपति वहां जाएंगे या नहीं।' मालूम हो कि, पहले यह घोषणा की गई थी कि 24 फरवरी को यहां पहुंचने पर ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे और करीब 30 मिनट तक वहां रहेंगे।

भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिया झटका
एक ओर भारत में ट्रंप के स्वागत के लिए भरपूर तैयारियां हो रही हैं, वहीं, दूसरी ओर ट्रंप अमेरिका में अपनी रैलियों में भारत से खफा दिख रहे हैं। गुरुवार की रोज ट्रंप ने कहा कि, भारत लंबे वक्त से अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहा है। ट्रंप ने कहा कि, "हमारा व्यापार घाटा बढ़ा है। हम भारतीय अधिकारियों से डील को लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं। यदि डील पर अच्छी बात नहीं हुई तो यह अटक जाएगी।"
बता दें कि, जिस दिन ट्रंप के 24-25 फरवरी को भारत आने की घोषणा हुई, उसी दिन अमेरिका ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारत को चीन समेत उन देशों की सूची में डाल दिया, जिन्हें अब विकासशील देशों को मिलने वाली सहूलियतें नहीं मिल पाएगी।

अपनी इन मांगों को पूरा कराना चाहता है अमेरिका
ट्रंप की यात्रा का दूसरा मकसद भारतीय कंपनियों के अमेरिका में निवेश का रास्ता साफ करना, वहां उत्पादन क्षेत्र को धार देना, रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इसके साथ-साथ भारत में अमेरिकी कंपनियों के निर्यात का रास्ता सुगम करना है। वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका भारत को उभरते हुए बाजार के रूप में देख रहा है। इसलिए वह निर्यात बढ़ाने के लिए इच्छुक है।

'एयरफोर्स-1' विमान से सोमवार को पहुंचेंगे अहमदाबाद
अथॉरिटीज के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने विशेष विमान 'एयरफोर्स-1' से अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करेंगे। उनका विमान सोमवार को दोपहर के करीब रनवे पर पहुंच जाएगा। जहां से ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में शामिल होंगे। मोदी हवाई अड्डे पर ही ट्रंप का स्वागत भी करेंगे।

देशभर के उद्यमियों में ट्रंप से मिलने की होड़
ट्रंप से मिलने के लिए राज्य एवं देशभर से उद्यमी अहमदाबाद आएंगे। अकेले सूरत से ही 250 उद्यमियों की सूची चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भेजी है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि ट्रंप से मिलने के लिए सूरत और दक्षिण गुजरात से अलग-अलग औद्योगिक संस्थाओं के अंदाजन 250 लोगों की सूची भेजी है। इसके पहले 600 लोगों की सूची भेजी थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प का कार्यक्रम बदलने के कारण उसमें पहुंचने के इच्छुक उद्यमियों को रात के दो-तीन बजे ही निकलना पड़ेगा, ऐसी परिस्थिति बनी थी। इस कारण कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। मगर, फिर भी काफी संख्या में उद्यमियों के आने की संभावना है।

पत्नी, बेटी और दामाद संग ताजमहल देखेंगे ट्रंप
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ट्रंप शाम करीब 4:30 बजे आगरा आएंगे। उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी होंगी।'' दोनों शाम साढ़े 5 बजे ताज महल देखेंगे। पति-पत्नी दोनों ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकेंगे। उनके इस कार्यक्रम के लिए, आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे। जिसके अगले दिन यानी 25 फरवरी की सुबह उनका राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा। वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे।

पहली बार आ रहा है यहां कोई अमेरिकी राष्ट्रपति
गुजरात के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति यहां का दौरा करेंगे। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त रूप से रैली करने के बाद अहमदाबाद के मोटेरा में 800 करोड़ रुपये की लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

इन देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी आ चुके हैं गुजरात
राष्ट्रपति ट्रम्प से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अबे और इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू भी गुजरात आ चुके हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अब यदि ट्रंप अहमदाबाद आते हैं, तो गुजरात पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिये यजमान बनेगा।
नमस्ते ट्रम्प: मोटेरा स्टेडियम में बाहुबली का 'जय-जय-कारा' गाएंगे कैलाश खेर, बोले- नाचूंगा भी...।