अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Embroidery Factory में चल रहा था जुआखाना, गुजरात पुलिस ने रात में मारा छापा, धर लिए 9 जुएबाज

Google Oneindia News

अहमदाबाद। कढ़ाई के कारखाने (Embroidery Factory) में चल रहे जुए के अड्डे पर गुजरात पुलिस छापेमारी की। छापेमारी में वहां से भारी मात्रा में जुए से जुड़ा सामान बरामद हुआ। वहीं, पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया। कृष्णानगर पुलिस के अधिकारियों ने छापेमारी की जानकारी मीडिया को दी। पुलिस की ओर से बताया गया कि, एम्ब्रोडरी की फैक्ट्री में चल रहे जुआखाने पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है। वहां से 38,700 की नकदी समेत कुल 73,000 का माल बरामद हुआ है।

फैक्ट्री में चल रहा था जुए का अड्डा

फैक्ट्री में चल रहा था जुए का अड्डा

कृष्णानगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक, ठक्करनगर चार रास्ता के पास श्रीति कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर कढ़ाई की फैक्ट्री है, जहां जुआ क्लब चल रहा था। उसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रात में छापेमारी की, जिसमें जुआ क्लब चलाने वाले मुख्य सूत्रधार समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जुआघर से 38,700 नकद समेत कुल 73,000 का माल बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया कि नितेश वागसिया नाम का शख्स जुए का अड्डा चलाता था। वहीं, फैक्ट्री राजेश उर्फ ​​राजूभाई राजपारा की है, जिससे जुआबाजों ने उस परिसर को जुआ खेलने के लिए किराए पर ले लिया था।

2500 रुपए प्रतिदिन का किराया मिल रहा था

2500 रुपए प्रतिदिन का किराया मिल रहा था

फैक्ट्री के मालिक को 2500 रुपए प्रतिदिन का किराया मिल रहा था। पुलिस ने कहा कि, इसी दैनिक भाड़े के लिए मालिक ने फैक्ट्री परिसर भाड़े पर दिया था। पूछताछ में ही यह बात सामने आई कि नीतेश राजेश को प्रतिदिन 2500 रुपये जुए के लिए जगह देने के लिए देता था। कृष्णानगर पुलिस ने मुखबिर नितेश वागसिया, हिम्मत पटेल, चिराग पटेल, भवर सिंह बाली, जगदीश पटेल, जितेंद्र सिंह चावड़ा, नितिन सिंह मराठी, हितेश गोंदलिया और चिंतन भवन को गिरफ्तार किया है।

सालों से दर्द से कराहती रही गुजरात की यह महिला, डॉक्टरों ने पित्ताशय से निकालीं 700 पथरी, देखकर हर कोई रह गया दंगसालों से दर्द से कराहती रही गुजरात की यह महिला, डॉक्टरों ने पित्ताशय से निकालीं 700 पथरी, देखकर हर कोई रह गया दंग

9 जुआरियों को पकड़ा गया

9 जुआरियों को पकड़ा गया

राज्य पुलिस ने छापेमारी की तो फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर पुलिस टीम को घेर लिया। छापेमारी के दौरान मामला बिगड़ने से पहले ही पुलिस चतुराई से सभी आरोपियों को थाने ले आई थी। जहां अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। बहरहाल, जुआ खेलने वाले गिरफ़्त में हैं।

Comments
English summary
embroidery-factory ahmedabad gujarat gambling case, police raid in night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X