अहमदाबाद: 2 डेयरी संचालक कोरोना संक्रमित हुए तो 1000 लोगों को करना पड़ा क्वारंटाइन
अहमदाबाद। गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद से कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े हर रोज चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। यहां एक तरबूज बेचने वाले की वजह से 14 लोग संक्रमित हो गए। उसके बाद अब 2 डेयरी संचालकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके संपर्क में आए 1000 लोगों को क्वारंटाइन में जाना पड़ा है। यह मामला एलआइजी सोसायटी से सामने आया है।

पत्नी-ससुर को लाने वाले युवक पर मुकदमा
वहीं, शहर के रेड जॉन से अपने परिजनों को राजकोट ले जाने पर एक कोरोना संक्रमित के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, उक्त युवक 4 मई को अहमदाबाद की रेड जोन से अपनी पत्नी एवं ससुर को राजकोट लेकर लौटा था और बाद में वो कोरोना संक्रमित पाया गया। लापरवाही के लिए, उस युवक, उसकी पत्नी और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शनिवार को यह भी खबर मिली कि, यहां कैंसर अस्पताल में 14 से अधिक कर्मचारियों को कोरोना हो गया। खुद के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कर्मचारियों ने अस्पताल से बाहर आकर प्रदर्शन किया।
'कोरोना कैरियर' था तरबूज बेचने वाला, उससे खरीदने वाले 14 लोग वायरस की चपेट में आए
राज्य के किस जिले में कितने नए मामले?
पूरे गुजरात में बीते रोज कोरोना वायरस के 390 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 24 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 7403 तक जा पहुंची। जिनमें से सबसे ज्यादा मामले अहमदाबाद से आये हैं। अहमदाबाद में 269, वड़ोदरा, सूरत 25-25, गांधीनगर 9, पंचमहाल 6, बनासकांठा 8, बोटाद 3, खेड़ा-जामनगर साबरकांठा में 7-7, अरवल्ली 20, भावनगर, आणंद, गीर सोमनाथ और महिसागर 1-1 मामले दर्ज किये गये।