अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 60 लाख की ड्रग्स जब्त, तस्करों का खुलासा- मुंबई के रास्ते अहमदाबाद पहुंच रहा 'जहर'

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग्स के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने तीन तस्करों को पकड़ा, जिनसे 60 लाख रुपये कीमत के ड्रग्स के पैकेट बरामद हुए हैं। पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि ड्रग्स मुंबई और गोवा से अहमदाबाद में सप्लाई होता है। क्राइम ब्रांच के आॅफिसर ने कहा, ''हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग अहमदाबाद कालूपुर रेलवे स्टेशन के पास नशीले पदार्थ लेकर आने वाले हैं। जिसके आधार पर हमारी टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध दिखे, उन्हें पकड़ लिया गया। उनसे 400 ग्राम ड्रग्स के तीन पैकेट मिले। जिसकी बाजार में कीमत 60 लाख रुपये होती है।''

61 lakh rupees worth drugs seized at ahmedabad

यूं रेलवे स्टेशन पर दबोचे गए अजहर और फैजल
उन तस्करों की पहचान अजहर और फैजल खान के रूप में हुई, दोनों अहमदाबाद के कोट क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने कुबूला कि गोवा और मुंबई से बड़े पैमाने पर गुजरात में ड्रग्स पहुंचाई जाती है। वे दोनों किसी और के कहने पर डिलीवरी देने के लिए कालूपुर रेलवे स्टेशन पर आए थे। हालांकि, तभी गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों से पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिर, तीनों को रिमांड पर लिया गया।

पाकिस्तान से होती है भारत में ड्रग्स की तस्करी
भारत में ड्रग्स की तस्करी के ज्यादातर तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं। गुजरात में कच्छ के पाक से सटे सरक्रीक बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पेट्रोलिंग के दौरान करोड़ों का ड्रग्स कई बार पड़ा मिला है। इसके अलावा समुद्र तटीय क्षेत्र में भी इसी साल 500 करोड़ के ड्रग्स का खुलासा हुआ था। तब ड्रग्स के पैकेट्स को तस्करों ने पकड़े जाने के डर से समुद्र में डुबो दिया था। गिरफ्त कई पाकिस्तानियों ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

बचने के लिए समुद्र में फेंका था करोड़ों का ड्रग्स
विगत मई महीने में कोस्टगार्ड ने अल-मदीना नामक बोट से करोड़ों का ड्रग्स बरामद किया था। माना जा रहा है कि जो पैकेट अक्टूबर में मिले, वे शायद उसी समय इधर फेंके गए थे। सुरक्षाबलों ने ड्रग्स के कई पैकेट पानी से भी निकाले। ड्रग्स के पैकेट मिलने के अलावा सुरक्षा एजेंसियों और बीएसएफ आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने में भी लगी हैं।

पढ़ें: पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ को मिला करोड़ों का ड्रग्स, पैकेट लाने वाले को खोज रहे फौजीपढ़ें: पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ को मिला करोड़ों का ड्रग्स, पैकेट लाने वाले को खोज रहे फौजी

Comments
English summary
61 lakh rupees worth drugs seized at ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X