अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

युवती से ऑनलाइन डेटिंग का शौक लगा, न तो डेटिंग हो पाई न बातें, गंवाए लाखों रुपए

Google Oneindia News

अहमदाबाद. गुजरात में एक 26 वर्षीय युवक को ऑनलाइन डेटिंग का शौक महंगा पड़ गया। उसे 4.59 लाख रुपए गंवाने पड़े। उसने किसी युवती से ऑनलाइन डेटिंग शुरू की थी। मगर,ना तो डेटिंग हो पाई और ना ही बातचीत। अलग अलग प्रोसेस के नाम पर ही उसके पास से शातिर ठगों ने साढ़े चार लाख रुपए से भी ज्यादा ठग लिए। जिसके बाद युवक ने अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर थाने में पुलिस से शिकायत की।

'एक मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर संपर्क किया'

'एक मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर संपर्क किया'

एफआईआर के मुताबिक, युवक अहमदाबाद शहर के वस्त्रापुर इलाके का ही रहने वाला है। उसने 16 दिसंबर 2019 को लड़की से ऑनलाइन डेटिंग करने के लिए गूगल पर सर्च किया था। जिसमें एक लोकेन्टो नाम की वेबसाइट ओपन की। उसमें एक मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर संपर्क किया। दूसरे दिन उसी नंबर से मिसकॉल आया।

ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी दी

ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी दी

फोन पर सामने वाली युवती ने उसका नाम डिम्पी बताया और खुद एक डेटिंग एजेंसी चलाने वाली बताया। पहले तो उसने युवती से डेटिंग करने के लिए मेम्बर बनने को कहा। फिर, एक साल की सदस्यता के नाम पर एक हजार रुपए भरवाए। फिर फोटो, पहचान-पत्र, ईमेल आईडी व अन्य जानकारी मांगी उसके बाद वॉट्सएप से दो युवतियों के फोटो भेजे। युवक ने उसमें से एक को पसंद किया। तब युवती ने उससे बातचीत करने के लिए 22 हजार रुपए से अधिक के पैकेज भरने को कहा। ऐसा करके अलग-अलग प्रोफाइल और प्रक्रिया कराने के नाम पर चार लाख 59 हजार रुपए जमा करा लिए। उसके बावजूद भी युवती से ऑनलाइन डेटिंग नहीं कराई। खुद को ठगा पाकर प्रमीत ने पैसे वापस मांगे तो सामने वालों ने उसे ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी दी।

ऐसा करने से पहले सौ बार सोचें

ऐसा करने से पहले सौ बार सोचें

पुलिस का कहना है कि, युवक ने प्राथमिकी में जो आरोप लगाए हैं, हम उनकी जांच कर रहे हैं। युवक ने यही बताया कि, युवती से ऑनलाइन डेटिंग करने की इच्छा में वह ठग लिया गया है। ना तो डेटिंग हो पाई और ना ही बातचीत। अलग अलग प्रोसेस के नाम पर ही उसके पास से शातिर ठगों ने साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए। ऐसे में यदि, युवतियों के साथ ऑनलाइन डेटिंग करने का आप भी शौक रखते हैं या फिर इस बारे में सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाएंग। ऐसा करने से पहले सौ बार सोचें। ये शौक आपको महंगा भी पड़ सकता है।

गुजरात: बुटलेगरों का शराबबंदी को ठेंगा, पिकअप वाले से जब्त हुईं 2997 अंग्रेजी शराब की बोतलेंगुजरात: बुटलेगरों का शराबबंदी को ठेंगा, पिकअप वाले से जब्त हुईं 2997 अंग्रेजी शराब की बोतलें

Comments
English summary
26 years-old man loses 4.59lakhs rupees in online dating
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X