क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक शहर जहां सौ साल बाद पहली बार पहुंचेंगी सूरज की किरणें

Google Oneindia News

जुकान। सर्दियों में खिली खिली धूप राहत का एहसास करवाती है लेकिन अगर आप से कहा जाय कि दुनिया में एक शहर ऐसा भी है जो कि जिसने पिछले सौ सालों से धूप नहीं देखी तो शायद आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो जाय, लेकिन यह एक सच है कि पिछले सौ सालों से नार्वे के एक शहर ज़ुकान के निवासी सर्दियों में धूप निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

औद्योगिक शहर जुकान मध्य नार्वे में स्थित एक संकरी घाटी में बसा है। लेकिन इस साल सितंबर महीने में 100 साल में पहली बार शहरवासियों को जाड़े के मौसम में भी सूरज की किरणों से खुद को गर्म रखने का मौका मिलेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यदि सब कुछ ठीक रहा तो घाटी में बसे शहर के किनारे स्थित पहाड़ियों पर 450 मीटर की ऊंचाई पर लगाए गए बड़े-बड़े शीशों के द्वारा सूरज की किरणें परावर्तित होकर जुकान के टाऊन हॉल के ठीक सामने स्थित मुख्य चौराहे पर पहुंचेंगी।

बीती एक जुलाई से शुरू हुआ पहाड़ी पर शीशे लगाने का काम पूरा हो चुका है। सोमवार को तकनीशियनों और कामगारों ने 50 लाख क्रोनर (नार्वे की मुद्रा) की परियोजना को अंतिम रूप दिया। कई दशकों से जुकान वासियों को जाड़े के मौसम में सूरज की किरणें पाने के लिए केबल कार क्रोस्सोबेनन के जरिये पहाड़ी के ऊपर जाना पड़ता था। जुकान पर्यटक कार्यालय के प्रमुख केरीन रो ने बताया कि शहरवासी पहले की तरह केबल कार के जरिए पहाड़ी के ऊपर जाना जारी रखेंगे, लेकिन मुख्य चौराहे पर सूर्य की किरणें पहुंचने के बाद वहां चहल-पहल बढ़ने की आशा है।

शहर के मुख्य अधिकारी रुन लियोडोइन ने कहा कि जाड़े में शहर तक सूरज की किरणों को पहुंचाने का विचार इतना ही पुराना है, जितना कि यह शहर। लेकिन पहले हमारे पास विकसित तकनीक नहीं थी, इसीलिए केबल कार का विकल्प अपनाया गया। पांच सालों तक वाद-विवाद के बाद शहर की अधिकारिक परिषद ने बड़े शीशों को स्थापित करने और परियोजना के लिए 823,000 डॉलर के वित्तीय निवेश को मंजूरी दी।

नॉर्वे

नॉर्वे

ज़ुकान एक औद्योगिक शहर है, जहां पर शीशे लगाकर शहर के मुख्‍य चौराहे पर धूप की किरणें डाली जायेंगी।

नॉर्वे

नॉर्वे

गुजरे सोमवार को ही 50 लाख क्रोनर की लागत से इस परियोजना को अंतिम रूप दिया गया है।

संकरी घाटी में स्थित हैं यह शहर

संकरी घाटी में स्थित हैं यह शहर

नार्वे का यह ज़ुकान शहर एक संकरी घाटी में स्थित है।

चौराहे पर पड़ेंगी धूप की किरणें

चौराहे पर पड़ेंगी धूप की किरणें

कामगारों ने इन शीशों को इस प्रकार से फिट किया है कि धूप शहर के मुख्‍य चौराहे पर पड़ेगी। जिससे कि आने वाले वक्‍त में चौराहे पर लोगों की चहल पहल बढ़ जाएगी।

नॉर्वे

नॉर्वे

शहर के मुख्य अधिकारी रुन लियोडोइन ने कहा कि जाड़े में शहर तक सूरज की किरणों को पहुंचाने का विचार इतना ही पुराना है, जितना कि यह शहर।

Comments
English summary
Residents in Rjukan, a Norwegian industrial town nestled in a narrow valley in central Norway, will get some sunlight on the town square from this September, breaking a history of over 100 years of having no sunlight in winter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X