उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिछड़ा वर्ग को गुमराह नहीं कर पायेंगी भाजपा-कांग्रेस

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

लखनऊ। आल इंडिया पिछड़ा जन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाहिद हुसैन घोसी ने अपने एक बयान में कहा कि बड़ी-बड़ी पार्टियाँ हिन्दू-मुस्लिम पिछड़े वर्ग के लोगों को गुमराह कर रही हैं। कोई पार्टी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर रही है, कोई पार्टी ब्राह्मण सम्मेलन करके जनता को गुमराह कर रही है जबकि वास्तविकता यह है कि उन्हीं पार्टी के संगठन के लोग उनके सम्मेलनों में पहुँच रहे हैं। ब्राह्मण या पिछड़ा वर्ग एवं मुसलमान नहीं जाते हैं। उक्त पार्टियाँ भीड़ दिखाकर हिन्दू मुस्लिम पिछड़े लोगों को ताकत का एहसास कराना चाहती हैं तथा उनके वोटों से अपनी सरकार बनाना चाहती हैं।

हुसैन ने कहा कि अब उनका यह सपना पूरा नहीं होने वाला है क्योंकि अब हिन्दू-मुस्लिम पिछड़ा वर्ग जागरूक हो गया है और उनके बहकावे में नहीं आ सकता है। वास्तविकता यह है कि बड़ी-बड़ी पार्टियों ने हिन्दू-मुस्लिम पिछडे़ वर्ग के लिए अभी तक कुछ भी नहीं किया है और न आगे करना चाहती हैं और न कुछ करेंगे। वाहिद हुसैन ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षित कोटे में अभी तक मात्र 4 प्रतिशत कोटा भरा गया है और 23 प्रतिशत कोटा अभी भी खाली है। इसमें एक प्रतिशत भी मुसलमान किसी भी नौकरी में नहीं है जबकि मुसलमान भाईयों की हमदर्दी लेने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियाँ मीडिया के सामने हमदर्दी दिखाती हैं और बड़े-बड़े झूठे वादे करती हैं, लेकिन सरकार बनने के बाद केवल अपनी-अपनी जाति बिरादरियों के लोगों को सारे पदों पर भर्ती करते हैं।

Wahid

हुसैन ने कहा कि उनके अनुमान के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने हिन्दू-मुस्लिम पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। देश की आजादी के बाद से आज तक जातीय दंगो में हजारों मुसलमानों का कत्लेआम किया गया, जिसकी जांच के नाम पर मुसलमान भाईयों को बताया गया कि जांच करायी जा रही है और दोषियों को सजा दी जायेगी। हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, जिसके हाथ गरीबों, मजलूमों, बेकसूरों व हिन्दू-मुस्लिमों के खून से रंगे हैं। क्या कोई हत्यारा देश के सर्वोच्च पद पर रह सकता है ? यह देश की जनता व हिन्दू-मुस्लिम कोई भी बर्दाशत नहीं करेगा, जबकि भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी में बड़ी-बड़ी जातियों व पूँजीपतियों का ही बोलबाला है। हिन्दू-मुस्लिम पिछडे़ वर्ग का नहीं।

श्री हुसैन ने कहा कि अब हिन्दू-मुस्लिम 62.5 प्रतिशत पिछड़ों को छोड़कर कोई भी पार्टी भारत में हुकूमत नहीं कर सकती और यह भी कहा कि मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सपा ने अपने एजेण्डे में चुनाव से पहले वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अभी तक वादा पूरा नहीं किया गया। यह अत्यन्त निन्दनीय है। जबकि 90 प्रतिशत मुसलमानों का वोट लेकर सपा ने सत्ता बनाई है तो वादा भी पूरा करना चाहिए। श्री हुसैन ने कहा कि सच्चर कमेटी व निमेश कमीशन की रिपोर्ट शीघ्र लागू की जाय।अन्त में श्री हुसैन ने कहा कि बसपा सरकार के वरिष्ठ महामंत्री केवल ब्राह्मण व दलित वोटों से सरकार बनाने की बात कर रहे हैं यह अत्यन्त अफसोसजनक व निन्दनीय है। क्या बसपा को अन्य हिन्दू-मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है ? अगर नहीं है तो बसपा में अन्य बिरादरी व हिन्दू-मुस्लिमों को बसपा छोड़ देनी चाहिए। हुसैन ने सभी हिन्दू मुस्लिम 62.5 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लोगों व नौजवानों से अपील किया कि पिछड़ा जन समाज पार्टी को मजबूत करें और देश व प्रदेश की भलाई के लिए पिछड़ा जन समाज पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़कर सबको बराबर का हक व इन्साफ दिलाने के लिए अपनी सरकार स्वयं बनायें।

Comments
English summary
Pichhada Jan Samaj Party president Wahid Hussain Ghosi has said that pollitical giants like Congress-BJP can't play much with public.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X