क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजीव गांधी पर विकिलीक्स का खुलासा आधारहीन: कांग्रेस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजीव गांधी पर विकिलीक्स के खुलासे को कांग्रेस ने सोमवार को 'आधारहीन' और 'बेबुनियाद' बताया। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को विचार करना चाहिए कि वह देश की राजनीति को कहां ले जा रही है। कांग्रेस का यह बयान विकिलीक्स के कथित खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के जवाब में आया है।

विकिलीक्स की वेबसाइट पर मौजूद अमेरिकी दूतावास से लीक हुए राजनयिक संदेशों में 1970 के दशक के दौरान कथित तौर पर बिचौलिए के रूप में राजीव गांधी का नाम लिया गया है। उस समय वह इंडियन एयरलाइंस में पायलट थे।

समाचार पत्र 'द हिन्दू' ने 'किसिंगर संदेशों' के निष्कर्ष प्रकाशित किए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि वर्ष 1970 के दशक में जब स्वीडिश कंपनी साब-स्कैनिया अपने विगेन लड़ाकू विमान भारत को बेचने की कोशिश कर रही थी, तो संभवत: राजीव गांधी कम्पनी के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रहे थे। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, "विकिलीक्स के खुलासे का कोई आधार नहीं है, यह पूरी तरह आधारहीन एवं बेबुनियाद है।"

इसी मामले पर भाजपा की टिप्पणी पर द्विवेदी ने कहा, "हमें विचार करना चाहिए कि हम राजनीति को कहां ले जा रहे हैं।" कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसा लगता है कि संदेह का वातावरण पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 125 वर्ष पुरानी पार्टी है तथा मूल्यों के प्रति समर्पित है।

द्विवेदी ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर भी निशाना साधा, जिससे जुड़े समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नाडीज अमेरिकी खुफिया एजेंसी, सीआईए से रुपये लेने के लिए तैयार हो गए थे, जैसा कि खुलासे में कहा गया है।

द्विवेदी ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर गोपनीय राजनयिक संदेशों पर आधारित रपट में यदि कोई सच्चाई है, तो क्या यह भी सच है कि फर्नाडीज के सम्बंध में मिली जानकारी सही है। द्विवेदी ने कहा कि फर्नाडीज स्वस्थ नहीं हैं, और इसलिए वह उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाना चाहते। "लेकिन क्या यह सच है कि फर्नाडीज ने सीआईए से रुपये लिए थे।" फर्नाडीज एनडीए की सरकार में मंत्री थे।

द्विवेदी ने कहा कि यदि मामले को ज्यादा खींचा जाए "तो क्या इसमें भाजपा के नेता भी शामिल थे?" ज्ञात हो कि समाचार पत्र 'द हिंदू' ने अपनी रपट में यह भी कहा है कि गोपनीय अमेरिकी राजनयिक संदेशों में यह भी दावा किया गया है कि "फर्नाडीज सीआईए से रुपये लेने के लिए तैयार थे।"

समाचार पत्र 'द हिन्दू' द्वारा विकिलीक्स के खुलासे की रपट प्रकाशित करने के बाद भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस से दिवंगत राजीव गांधी पर विकिलीक्स के खुलासे पर स्पष्टीकरण की मांग की थी। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "विकिलीक्स के खुलासे गंभीर हैं। यह हैरान करने वाला खुलासा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि खुलासे दो तरह के आरोप लगाते हैं। इसमें दो दिवंगत प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आरोप लगाए गए हैं।"

जावड़ेकर ने एक समाचार चैनल से कहा, "वे कांग्रेस के प्रथम परिवार से संबंधित हैं। सभी तरह के रक्षा सौदों से संबंधित खुलासे कांग्रेस के प्रथम परिवार से जुड़े हैं। उन्हें इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और सभी तरह के दस्तावेज सार्वजनिक किए जाने चाहिए। हम चाहते हैं कि इस पर सरकार, कांग्रेस तथा गांधी परिवार स्पष्टीकरण दे।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary
Wikileaks report on Rajiv Gandhi all lies said Congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X