क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

...तो मान लूंगा जिंदा है साई बाबा: जयराम रमेश

Google Oneindia News

I will accept Sai Baba is alive: Ramesh
नई दिल्‍ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने यूपी के लिए शर्मिंदगी भरा बयान दिया है। उनका कहना है कि स्‍वच्‍छता अभियान के बारे में राज्‍यों के आंकड़े हकीकत से परे हैं। उत्‍तर प्रदेश की ओर इशारा करते हुए उन्‍होंने यहां तक कह डाला कि प्रदेश में अगले 10 वर्षो में खुले में शौच बंद हो जाए, तो मान लूंगा की साई बाबा जिंदा हैं। उन्‍होंने कहा कि देश के सभी राज्‍यों में इसकी देख-रेख के लिए जिलों में स्‍वच्‍छता प्रेरक नियुक्‍त किए जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि सरकारी कार्यो को जांचने के लिए निर्मल भारत अभियान की समीक्षा अब गैर सरकारी संगठनों से कराई जाएगी। रमेश ने प्रेरक सम्‍मेलन के दौरान पत्रकारों से कहा कि उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश, और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में स्‍वच्‍छता का मुद्दा राजनीतिक एजेंडा होना चाहिए। ऐसा होने पर ही देश 2022 तक खुले में शौच के अभिशाप से मुक्‍त हो पाएगा।

उनहोंने हरियाणा के बारे में बोलते हुए कहा कि वहा के मुख्‍यमंत्री ने आश्‍वासन दिया है कि 2014 तक यहां सभी पंचायतें निर्मल ग्राम पंचायत होंगी। यहां पर 6700 ग्राम पंचायतों में से 1700 निर्मल ग्राम पंचायतें हैं। उन्‍होंने जनगणना रिपोर्ट के अनुसार बताया कि स्‍वच्‍छता अभियान की सफलता 35 फीसदी क्षेत्र तक रही है, लेकिन राज्‍यों द्वारा 65 फीसदी का दावा किया गया है।

इस कारण अभियान के मूल्‍यांकन के लिए देश के 30 प्रमुख गैर सरकारी संगठनों का फोरम बनाया गया है। इसमें ऐसे एनजीओ को शामिल किया गया है, जिसकी रिकार्ड काफी अच्‍छा रहा है। इसका मूल्‍यांकन सालाना नहीं बल्कि तिमाही के आधार पर होगा, और समय पर रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस फोरम के अनुसार निर्मल ग्राम पंचायतों की सतत रिपोर्ट, शौचालयों का उपयोग, कार्य की मजबूती और लोगों में फैल रही जागरूकता के बारे में अध्‍ययन किया जाएगा।

इस अभियान को तेज करने के लिए 21 लाख लोगों को स्‍वच्‍छता सेना में जोड़ा जाएगा। जिसमें 13 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 8.9 लाख आशा कार्यकर्ता समेत महिला स्‍वंय सहायता समूह को शामिल किया जाएगा।

English summary
Rural development minister Jairam Ramesh on Tuesday said that if if Uttar Pradesh becomes open defecation-free in 10 years, I can accept that Saibaba is alive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X