क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है आतंकी मेहराज-उद-दीन

Google Oneindia News

Dawood Ibrahim
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां की पुलिस ने उस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जिसने वर्ष 1999 में आईसी-814 के अपहरणकर्ताओं की मदद की थी और पिछले 25 वर्षों से राज्य में अपनी गतिविधियां चला रहा था। इस आतंकवादी का नाम मेहराज-उद-दीन उर्फ जावेद है। इस आतंकवादी के बारे में एक और खुलासा हुआ है और वो यह है कि मेहराज-उद-दीन भारत का नंबर वन मोस्‍टवांटेड और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खासा करीबी है। ऐसे में पुलिस को उम्‍मीद है कि मेहराज-उद-दीन से पूछताछ के दौरान दाऊद के बारे में कुछ जानकारियां हासिल हुई हैं।

पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मेहराज-उद-दीन ने कबूल किया है कि सैयद सलाउद्दीन और दाऊद इब्राहिम से उसके करीबी संबंध रहे हैं। बताते चलें कि दाऊद इब्राहिम भारत का भगोडा अपराधी है। अभी हाल ही में भारत ने पाकिस्‍तान को 20 मोस्‍टवांटेड की सूचि सौंपी थी उसमें दाऊद का नाम सबसे उपर था। उल्‍लेखनीय है कि मेहराजुद्दीन का नाम आईसी-814 के अपहरण मामले में भी आया था। उसने नेपाल से इस भारतीय विमान को अपह्त कर कंधार ले जाने में अपहरणकर्ताओं को साजो सामान मुहैया कराया था।

गौरतलब है कि इंडियन एयरलाइंस के इस विमान ने 24 दिसंबर 1999 को नेपाल से उड़ान भरी था। जैसे ही वह भारत की सीमा में पहुंचा, अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया और कंधार ले गए। विमान में सवार ज्यादातर यात्री भारतीय थे। उन्होंने एक यात्री की भी हत्या कर दी थी। भारत सरकार ने यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए मौलाना मसूद अजहर और अहमद उमर सईद शेख समेत तीन आतंकवादियों को छोड़ा था। हथियारों का प्रशिक्षण पाने के बाद वर्ष 1987 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर आने वाले पांच उग्रवादियों के पहले समूह में सलाउद्दीन और मेहराजुद्दीन भी शामिल थे। वह उत्तरी कश्मीर के उग्रवाद प्रभावित सोपोर शहर का रहने वाला है और कई उग्रवादी संगठनों के शीर्ष संगठन यूजेसी का सदस्य है।

Comments
English summary
One of India's most wanted, 48-year-old Mehrajuddin, is now in police custody. His arrest comes 13 years after the audacious Kandahar IC-814 hijack, for which he is suspected to have provided logistical support. After introgation the J&K Police said that Mehrajuddin have close links with Dawood Ibrahim.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X