क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डाक्टरों के बाद अब खाप पंचायत हुई आमिर से खफा

By Belal Jafri
Google Oneindia News

aamir khan
फिल्म अभिनेता आमिर खान ने अपने शो सत्यमेव जयते में ऑनर किलिंग पर खाप पंचायतों की संलिप्ता को क्या उठाया। देश की अलग अलग खाप पंचायतें बुरा मान गयी हैं। आमिर खान के सीरियल 'सत्यमेव जयते' में प्रेम विवाह करने पर हुए ऑनर कीलिंग के मामलों में खापों पर कमेंट करने से खाप प्रतिनिधियों ने रोष प्रकट किया है।

जहां उनके द्वारा ये कहा गया है कि खाप पंचायतें अब तक हुई किसी भी ऑनर कीलिंग में शामिल नहीं रही हैं। खाप सम गोत्र, एक ही गांव में विवाह की विरोधी हैं। प्रेम विवाह और अंतरजातीय विवाह में खाप कभी बीच में नहीं आती। पंचायतों का मानना है कि उन्हें बे वजह बदनाम किया जा रहा है आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में जिस तरह से आनर कीलिंग का सारा ठीकरा खाप पंचायतों और उनकी कार्यप्रणाली पर ठोका गया है, वह निंदनीय है।

आपको बताते चलें कि अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश मान और बराह कला बारह खाप के प्रधान कुलदीप ढांडा ने हरियाणा के जींद में जाट धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बात कही। साथ ही इन लोगों द्वारा लोगों से इस शो को न देखने की भी अपील की गयी है। नेशनल क्राइम ब्यूरो का हवाला देते हुए उपस्थित जाट सामुदाय के पदाधिकारियों ने कहा कि 100 में से तीन प्रतिशत आनर कीलिंग में ही खाप पंचायतों की भागीदारी अब तक सामने आई है जबकि 97 प्रतिशत मामले प्रभावित परिवारों द्वारा अंजाम दिए गए हैं। समगोत्र पर टिपण्णी करते हुए इन लोगों द्वारा कहा गया कि समगोत्र का सामाजिक व वैज्ञानिक आधार है। एक ही समगोत्र में विवाह करना गलत है। इससे आने वाली पीढि़यों में अनुवांशिक रोगों के साथ-साथ नपुंसकता आती है।

गौरतलब है कि इस शो में बहुचर्चित मनोज बबली हत्याकांड का जिक्र कर मनोज की बहन और मां को शो में बुलाया गया था। जहां मनोज की बहन ने बताया था की किस तरह उन्हें खाप के जुल्म ओ सितम का सामना अब तक करना पड़ रहा है। इस मामले पर अपना मत रखते हुए दोनों नेताओं ने कहा की आमिर खान ने शो में मनोज-बबली के रिश्तेदारों को बुलाकर गलती है। जिससे अपराध बढे़गा।

इस शो के जरिये खाप पंचायतों को बदनाम करने का काम किया गया है, जोकि निंदनीय है। वह इस मामले में जल्द ही आमिर खान को पत्र लिखेंगे कि वह इस प्रकार के कार्यक्रम न बनाए। साथ ही खाप और खाप पंचायत के असल मकसद को बताते हुए इन लोगों द्वारा कहा गया कि खाप कभी भी प्रेम और प्रेम विवाह के विरोधी नहीं रहे हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि खापों का वर्षों पुराना इतिहास है। खापों ने हमेशा समाज को जोडऩे का काम किया है। हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव के लिए केंद्रीय कानून मंत्री को भी पत्र लिखा गया है।

English summary
Aamir Khan's discussion on love marriages and honour killing on his show 'Satyamev Jayate' has evoked strong reaction from the Khap panchayats.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X