क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरुषि हत्‍याकांड: नूपुर तलवार को झटका, पुनर्विचार याचिका खारिज

Google Oneindia News

Nupur Talwar
नोएडा। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्‍ट्री आरुषि और हेमराज हत्‍याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम फैसला सुनाते हुए नुपुर तलवार की दोबारा जांच कर याचिका को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद नूपुर तलवार पर मुकदमा जारी रहेगा। फैसला सुनाते हुए सुप्रिम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दोबारा जांच की कोई आवश्‍यक्‍ता नहीं हैं। गौरतलब है कि तलवार दंपति ने सुप्रीम कोर्ट के 6 जनवरी के उस फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति को आरुषि और हेमराज की हत्या और सबूतों को मिटाने के आरोपों में लोओर कोर्ट के ट्रायल के फैसले को सही करार दिया था।

मालूम हो कि बीते 24 मई को आरुषि हत्‍याकांड में राजेश और नुपुर तलवार पर आरोप तय हो गया था। तलवार दंपत्ति पर हत्‍या करने और सबूत मिटाने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं कोर्ट ने तलवार दंपत्ति पर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोप लगाया था। इससे पूर्व आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआई अदालत में तलवार दंपती पर लगे आरोप पर बहस करते हुए सीबीआई ने दो टूक कहा था कि तलवार दंपती के खिलाफ हत्या के पर्याप्त साक्ष्य हैं। इन्होंने पुलिस को यह कहकर गुमराह किया था कि आरुषि की हत्या करके हेमराज फरार हो गया।

इसके बाद तलवार दंपत्ति के वकील ने कहा कि अगर हत्‍या राजेश और नूपुर ने की होती तो वो लाश को बाहर फेंक सकते थे। सीबीआई ने अपनी बहस में इस बात पर जोर दिया था कि हत्या की रात तलवार दंपती के घर कोई बाहरी शख्स नहीं आया था और तलवार दंपती ने ही सबूतों को मिटाया। हत्या का इरादा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होता है। उल्‍लेखनीय है कि चार साल से आरुषि हत्‍याकांड एक पहेली बना हुआ है।

English summary
In a big setback to Rajesh and Nupur Talwar, the Supreme Court on Thursday dismissed their review petition in the Aarushi-Hemraj double murder case, saying it did not find merits in the petition. The bail application of Nupur Talwar was also rejected by the apex court.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X