क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली फिर दहलने से बची, दो आतंकी गिरफ्तार

Google Oneindia News

Lashkar-e-Toiba
दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली फिर दहलने से बच गई है। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने लश्‍कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से दिल्‍ली आए थे। इनके कब्‍जे से हथियार और विस्‍फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस इनके बारे में ज्‍यादा कुछ बताने से अभी इंकार कर रही है। लेकिन यह जरूर कह रही है कि यह अहम गिरफ्तारी है। इन आतंकवादियों से जुड़े कुछ और लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस कुछ बताएगी। ये दोनों आतंकी पहले झारखंड आए और फिर वहां से दिल्ली में दाखिल हुए। इन्होंने इसके लिए कई जगहों की रेकी भी की थी। पूछताछ में पता चला है कि इनको विशेष आतंकी प्रशिक्षण भी दिया गया है। दिल्ली पुलिस आज इन दोनों को तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी।

उधर, अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पर नियंत्रण के लिए अमेरिका और भारत मिलकर काम कर रहे हैं। सीनेट की प्रभावशाली सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष पेश हुए अमेरिकी सैन्य अधिकारी एडमिरल रॉबर्ट विलार्ड ने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और सैन्य सहयोग में ठोस प्रगति हो रही है।

विलार्ड अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर हैं। उन्होंने कहा, अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े हितों को ध्यान में रखकर जारी रखना अमेरिकी रक्षा विभाग की प्राथमिकता है। इस अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और भारत लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों पर नियंत्रण करने और आतंकवाद विरोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने लश्कर को एक खतरनाक संगठन करार देते हुए कहा कि वह अमेरिका को निशाना बनाने की महत्वाकांक्षा पाले हुए है। लश्कर को मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

English summary
In a major victory in the fight against terror, the Special Cell of the Delhi Police arrested two terrorist belonging to the Lashkar-e-Toiba from New Delhi railway station early Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X