क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालिबानी हुई नी‍तीश सरकार, डॉक्‍टरों के हाथ काटने की धमकी

Google Oneindia News

Nitish Kumar
पटना। बिहार की नीतीश सरकार सुशासन के लिए लाख प्रयास कर ले लेकिन गाहे-बगाहे कुछ ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं जो सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं। यहां के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अश्‍वनी कुमार चौबे की बयानबाजी से तो लगता है कि वे बिहार की सरकार में नहीं बल्कि तालिबान के लिए काम कर रहे हैं। एक जनसभा के दौरान उन्‍होंने जूनियर डॉक्‍टरों को धमकी दे डाली कि अगर डॉक्‍टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया तो उनके हाथ काट दिया जाएगा।

गौरतलब है कि अपने वेतन बढ़ोत्‍तरी को लेकर जूनियर डॉक्‍टरों ने 31 जनवरी से हड़ताल पर जाने का फैसला किया। डॉक्‍टरों की हड़ताल पर जाने की तैयारी के बारे में जब मंत्री जी को पता चला तो उनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और वे अपना आपा खो बैठे। उन्‍होंने कहा कि इस बारे में पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं।

इतना ही नहीं अपनी गुंडागर्दी के लहजे में उन्‍होंने कहा कि हड़ताल के दौरान वे अपने कार्यकर्ताओं को भी मैदान में उतार देंगे। उनकी धमकी से साफ हो रहा था कि अगर डॉक्‍टर हड़ताल पर गए तो उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

जब मंत्रीजी से से इस बारे में सफाई मांगी गई तो उन्‍होंने मीडिया पद मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि उन्‍होंने हाथ काटने वाले मुहावरे का इस्‍तेमाल किया था। उन्‍होंने यह भी कहा कि भी कहा कि वे अहिंसा के साथ हैं न कि हिंसा के।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की इस टिप्‍पणी ने राज्‍य में नीतीष सरकार की छव‍ि बिगाड़ने वाला काम किया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने शांत बैठी विपक्ष को भी एक मामला थम दिया है। अब देखना है कि जूनियर डॉक्‍टर मंत्रीजी की इस टिप्‍पणी का किस तरह जवाब देते हैं।

Comments
English summary
Health Minister of Bihar Government has said striking Doctors hand will be chopped off if they will go for strike.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X