क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बसपा से निष्कासित बादशाह सिंह के साथ उमा भारती ने भरा पर्चा

Google Oneindia News

Uma Bharti
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सरकार से दागी कहे जाने के बाद पार्टी से बाहर किये गये। फिर भाजपा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री बादशाह सिंह ने शनिवार को महोबा सदर से तथा उमा भारती ने जिले की चरखारी विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया।

ज्ञात हो कि बादशाह सिंह को लेकर भाजपा में काफी समय से खींचतान चल रही थे जिसे उस वक्त विराम मिल गया जब उन्होंने अपने नामांकन कर बता दिया कि भाजपा के साथ हैं।

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती का चरखारी विधानसभा क्षेत्र से टिकट तो पार्टी नेतृत्व ने पहले ही तय कर दिया था लेकिन बादशाह ङ्क्षसह को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। श्री सिंह के मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही एक दिन पूर्व तक उन्हें टिकट दिये जाने से इन्कार कर रहे थे।

हालांकि यह तय माना जा रहा था कि बादशाह सिंह ही महोबा सदर से भाजपा प्रत्याशी होंगे। उनके समर्थक महोबा सदर से उनके नामांकन की तैयारी कर रहे थे। दोनों उम्मीदवारों ने सादगीपूर्ण ढंग से अपने पर्चे भरे। माना जा रहा था कि सुश्री भारती के नामांकन के समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चरखारी में मौजूद होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ कहा गया कि मौसम की खराबी के कारण वह महोबा नहीं पहुंचे।

उधर बादशाह सिंह ने महोबा सदर से भाजपा टिकट के रुप में पार्टी से मिला अधिकार पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा और अपना पर्चा दाखिल किया। ज्ञात हो कि महोबा में मतदान 23 फरवरी को होगा। भाजपा के अधिकांश बड़े नेता श्री सिंह को पार्टी टिकट दिये जाने के खिलाफ थे और सदर सीट के लिए कम से कम छह स्थानीय नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी जिसे नजरअंदाज कर आखिरकार श्री सिंह को ही अधिकृत प्रत्याशी बना दिया गया।

पार्टी में अपने खिलाफ मुखर स्वरों को देखकर गत दिनों खरेला में हुई भाजपा की रैली में पार्टी उपाध्यक्ष विनय कटियार एवं मुख्तार अब्बास नकवी की मौजूदगी में भारी भीड़ एकत्र कर बादशाह ङ्क्षसह ने अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास करा दिया था।

Comments
English summary
BJP leader Uma Bharti has filed her nomination on Saturday along with Badshah Singh who has expelled from BSP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X