क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़े एटीम चोर

Google Oneindia News

ATM Thieves caught by Haryana Police.
हिसार। एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाला गिरोह विशेष रूप से उन एटीएम को टारगेट बनाते थे, जहां पर एटीएम के सिक्योरिटी गार्ड न हों और लोगों की आवक-जावक अधिक हो। जब एटीएम में पैसा निकालने के लिए लोग अधिक आते थे तब एटीएम की छोटी समस्या पर भी लोग एक-दूसरे को हटाकर खुद पैसा निकालने की जुगत में रहते हैं। ऐसे में जिसका एटीएम कार्ड रुक जाता, उसे टारगेट लेकर फटाफट पैसा निकाल देते और इसी दौरान युवक एटीएम कार्ड उपभोक्ता को चकमा देकर उसका असली कार्ड लेकर दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते। जल्दी होने के कारण उपभोक्ता बदले कार्ड को ध्यान से न देखकर फटाफट जेब में डालकर चला जाता।

इस बात का खुलासा पकड़े गए गिरोह के सदस्य कनौह के संजय ने किया है साथ ही उसने स्वीकारा की हिसार और हांसी में पांच लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हिसार में तीन और हांसी की दो वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकारी है। लोगों को ठगने वाले संजय के गैंग में कनौह गांव के सैंसी समुदाय के राजेन्द्र, प्रेम, शीलू और सुनील शामिल हैं। आरोपी के गैंग ने हिसार और हांसी के अलावा अन्य क्षेत्रों में एटीएम उपभोक्ताओं को ठगने का काम किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी द्वारा स्वीकारी पांच वारदातों की रकम 78000 रुपए बरामद कर अदालत में पेश किया गया।

सीआईए पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय और उसका गैंग एटीएम कैबिन के पास खड़े रहते थे। वे इस बात को वाकिफ थे कि एटीएम से पैसा निकालने में एक से डेढ़ मिनट लगता है। जब किसी भी उपभोक्ता को एटीएम पर दो मिनट से अधिक समय लगता तो गैंग का एक युवक पहले तो उपभोक्ता की परेशानी समझता और फिर इशारे से दूसरे युवक को भी अंदर आने का इशारा कर देता। वह व्यक्ति से बहुत ही शालीनता से पेश आते और उपभोक्ता से एटीएम कार्ड डलवाकर उसका पासवर्ड उसी से टाइप करवाते। इसी बीच वे पासवर्ड के लिए दबाए बटनों पर नजर रखकर जब पैसा निकल जाता तो उसे गिनने की बात कहते।

इसी दौरान वह कार्ड बदल लेते। आरोपी संजय का गैंग धोखाधड़ी से जिस भी एटीएम कार्ड को हासिल करते थे, उस एकाउंट में दो दिन के भीतर सारा पैसा निकाल लेते थे। जब उस एकाउंट का पैसा खत्म हो जाता था तो अगली बार ठगने वाले व्यक्ति से खाली एकाउंट वाले एटीएम कार्ड को बदल लेते थे। लोगों के एटीएम कार्ड बदल कर ठगने वाले संजय की जेब से पुलिस को 11 एटीएम कार्ड मिले। इनमें 4 एटीएम कार्ड एसबीआई के, 1 ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, 1 आईसीआईसीआई बैंक, 1 एचडीएफसी बैंक व अन्य 4 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंक के थे। संजय ने पुलिस को बताया कि उनका गैंग हर बैंक का एटीएम कार्ड अपने साथ रखता था। वे ठगने वाले उपभोक्ता का एटीएम कार्ड देखकर पहले ही उसी बैंक का एटीएम कार्ड निकाल लिया करते थे।

Comments
English summary
ATM Thieves caught by Haryana Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X