क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुख्‍यात नक्‍सली नेता किशनजी सालभर पहले मरकर जिंदा हो गया था

Google Oneindia News

Killing machine and Maoist leader Kishanji killed at last
कोलकाता। कुख्‍यात नक्‍सली नेता किशनजी मारा गया या नहीं इसे लेकर गुरुवार की देर रात तक संशय की स्थिति बनर रही। पुलिस लागातार यह दावा कर रही थी मुठभेड़ में मारा गया व्‍यक्ति किशनजी ही है मगर शव के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे यह तस्‍वीर साफ हो सके। खैर अभी-अभी यह खबर आ रही है कि गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है और कहा कि है मारा गया व्‍यक्ति किशनजी ही है। मगर आपको बता दें कि एक साल पूर्व भी ऐसा हो चुका है। अगर सीधे शब्‍दों में कहें तो एक साल पूर्व मरकर जिंदा हो चुका था किशनजी।

जी हां यह सुनकर आप भ्रम में पड़ जायेंगे मगर यह सच है। वाक्‍या वर्ष 2010 के मार्च माह की है। पुलिस और नक्‍सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ के बाद एक खबर आई थी किशनजी मारा गया जो बात में गलत साबित हो गई थी। हालांकि यह सच था कि किशनजी मुठभेड़ में काफी जख्‍मी हो गया था और तभी से किसी गुपत स्‍थान पर जाकर रह रहा था। उस समय पुलिस ने यह कहा था किशनजी की मौत हो चुकी है और उसके स्‍थान पर द्विजोन हेम्ब्रम ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा में नक्सली ऑपरेशन की कमान संभाल ली है।

मगर इस घोषणा के 3 माह बाद यानि कि जुलाई 2010 में किशन ने एक अज्ञात स्‍थान मीडिया को फोन कर अपने जीवित होने की खबर दी थी। उसने मीडिया से कहा था कि पुलिस उसका मनोबल तोड़ने में लगी है और इसी क्रम में वह ऐसी अफवाहों को हवा दे रही है। आपको बताते चलें कि पश्चिम बंगाल के कई मीडियाकर्मियों से किशनजी के अच्‍छे संबंध थे और वह लागातार उनके संपर्क में रहता था। मालूम हो कि गुरुवार की शाम कोबरा बटलियन और पुलिस ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन कर कुख्‍यात नक्‍सल नेता किशनजी को मार गिराने का दावा किया है।

Comments
English summary
Top Maoist leader Koteshwar Rao, alias Kishanji, is believed to have been killed in a joint operation by the CRPF and West Bengal police in West Midnapore on Thursday afternoon. This is the second time when police claimed that Kishanji has been killed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X