क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाई का दावा- डा. टीना ने आत्‍महत्‍या नहीं की, हत्‍या हुई

Google Oneindia News

Delhi: Brother claims Tina has killed
दिल्‍ली (ब्यूरो)। महिला डॉक्टर टीना गोगना की मौत मामले में पुलिस ने उसके बिल्डर पति करण गोगना को गिरफ्तार कर लिया है। टीना के भाई ने हत्या का आरोप लगाया था। करण और उसके पिता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। करण का पिता घर से फरार है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। शाम करीब साढ़े 4 बजे हिंडन पर शव का दाह संस्कार किया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि टीना के पिता की शिकायत पर दहेज हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट दो-तीन दिन में आएगी। हालांकि डॉक्टरों ने अनौपचारिक रुप से बताया है कि टीना की मौत गला घुटने से हुई है।

टीना के मामा रमन शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद निवासी डॉ. नरेंद्र दत्ता की बेटी टीना की शादी इसी साल 21 फरवरी को फार्म हाउस में हुई। शादी में करीब 50 लाख खर्च हुआ था और एक गाड़ी भी दी गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे थे। वहीं टीना की मौसी ने बताया कि बीडीएस की पढ़ाई करने के बावजूद ससुराल वाले उसे नौकरी नहीं करने दे रहे थे। टीना के परिजनों ने आरोप लगाया है कि टीना को मारकर परिजन अस्पताल ले गए।

पुलिस के अनुसार टीना के पिता डा. नरेंद्र दत्ता की शिकायत मिलने के बाद देर रात करण को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पिता फरार है। ग्रेटर कैलाश इलाके में महिला दंत चिकित्सक टीना गोगना (25) का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला था । उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला था। पुल‌िस और ससुरालवाले कह रहे थे आत्महत्या । लेक‌िन टीना की दादी और भाई इसे हत्या करार देत रहे हैं। वह चाहते है पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।

उनका कहना है क‌ि 'टीना जिंदगी से कैसे हार गई? वह मानसिक रूप से बहुत स्ट्रांग थी। कभी हार नहीं मानती थी। वह खुदकुशी नहीं कर सकती, उसे मारा गया है।" यह कहना था दंत चिकित्सक डॉक्टर टीना के भाई अभिनव और दादी चंद्रमोहिनी का। पोस्टमार्टम के बाद टीना का शव उसके मायके कविनगर एच-ब्लाक में लाया गया। शव देखते ही घर का माहौल चीख पुकार में बदल गया। उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

शाम करीब साढ़े 4 बजे हिंडन पर शव का दाह संस्कार किया गया। अभिनव का कहना था कि टीना का पति करण टीना से मारपीट करता था। बीमार होने पर उसका इलाज तक नहीं कराया जाता था। टीना ने इसका जिक्र अपने परिजनों से किया था। ससुरालवालों ने उसे शादी के बाद जॉब तक नहीं करने दी। टीना यशोदा अस्पताल में दंत चिकित्सक थी। मगर उसकी गृहस्थी न बिगड़े यही सोचकर उन्होंने कोई स्टेप नहीं लिया। ग्रेटर कैलाश पार्ट वन एस ब्लॉक में निवासी करण का ब्यूटी प्रोडक्टस के सप्लाई का कारोबार है। करण की शादी इसी वर्ष फरवरी में कवि नगर (गाजियाबाद) निवासी डा. टीना से शादी हुई थी।

मदद बस एक कॉल दूर

पहचान पूर्णतः गोपनीय , पेशेवर परामर्श सेवा

iCALL मेंटल हेल्पलाइन नंबर: 9152987821

सोम - शनि: सुबह 10 बजे - शाम 8 बजे

Comments
English summary
Dentist Tina's husband arrested by police. Dentist Tina's brother has claimed that his sister was murdered, whose body found hanging on ceiling fan in her Greater Kailash part-I house.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X