क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्ना स्वास्थ्य कारणों से नहीं तोड़ेंगे मौन व्रत

Google Oneindia News

Anna Hazare to continue vow of silence
दिल्ली (ब्यूरो)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अपना मौन व्रत तो नहीं तोड़ा है पर मन की बात ब्लाग पर जरूर उतार रहे हैं। इस दौरान हजारे ने व्रत नहीं तोड़ने को कारणों में खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। हजारे ने कहा, मेरा स्वास्थ्य अब भी मुझे मौन व्रत तोड़ने की अनुमति नहीं दे रहा है। मेरे पैरों में अभी भी कुछ सूजन है और घुटना मुझे काफी परेशान कर रहा है। मौन व्रत मेरे शरीर को अंदर और बाहर से ठीक करने में मदद करता है। उन्होंने लिखा है कि लोगों के साथ मौखिक बातचीत करना मेरे लिए काफी श्रमसाध्य है और यह मुझे काफी कमजोर बनाता है। मैंने अपनी शारीरिक स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि मौनव्रत जारी रहेगा।

गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने 16 अक्टूबर से अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में आत्मशांति के लिए मौनव्रत धारण किया हुआ है। उधर, अन्ना के साथी अरविंद केजरीवाल ने अन्ना से उलट केंद्र सरकार पर अपना हमला जारी रखे हुए हैं। उन्होंने हवाई किराया विवाद में घिरीं किरण बेदी का भी बचाव किया और सरकार को जांच कराने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, उनके साथियों पर एक के बाद एक झूठे लांछन लगा कर सरकार जा न-बूझकर माहौल खराब कर रही है। टीम अन्ना के सभी लोग आम जनता हैं। इनमें तरह-तरह की गलतियां ढूंढ़ी जा सकती हैं। जो भी गलत हैं, उनकी जांच कीजिए। उन्हें सजा दीजिए पर लोकपाल तो पास कीजिए।

इस बीच, टीम अन्ना की कोर कमेटी की बैठक शनिवार को होने जा रही है। बैठक ऐसे वक्त में हो रही है जब टीम के दो प्रमुख सदस्यों राजेंद्र सिंह व पीवी राजगोपाल ने इस्तीफे दे दिए हैं और केजरीवाल व बेदी आरोपों से घिरे हैं। केजरीवाल का कहना था कि सरकार मूल मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है। सरकार की नीयत अगर साफ हो तो लोकपाल बिल एक दिन में पास हो सकता है। केजरीवाल ने अग्निवेश के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, पूरे आंदोलन के दौरान एक-एक पाई का हिसाब-किताब रखा गया है। अग्निवेश जैसे लोग किनके इशारे पर काम करते हैं, यह सबको मालूम है।

उन्होंने कहा, टीम अन्ना के सदस्यों के पास लगातार आयकर विभाग के अधिकारी आ रहे हैं। ये हर तरह के कागजात उठा कर ले जा रहे हैं। हम पूरा सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पूरा देश देख रहा है कि सरकार किस तरह के हथकंडे अपना रही है। अन्ना के बयानों से सरकार और उनके बीच का आपसी माहौल खराब नहीं हो रहा? इस पर केजरीवाल ने कहा, हम सब आम जनता हैं। हम क्या माहौल खराब करेंगे। सरकार पर्दे के पीछे से इस तरह का काम कर रही है। शनिवार को इस मुद्दे पर 'कोर कमेटी' की बैठक हो सकती है।

Comments
English summary
Anna Hazare on Thursday decided to continue his 'maun vrat' (vow of silence) as his health is not permitting him to break it even as his team is all set to meet this Saturday to discuss the controversies surrounding it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X