क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RAW की पूर्व अधिकारी ने कोर्ट में कपड़े उतारे

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। न्यायलय में पेशी के समय एक आरोपी महिला ने अपने कपड़े उतार दिए। यह आरोपी रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (रॉ) की एक पूर्व अधिकारी है। रॉ की महिला अधिकारी के ऊपर मानव तस्करी का केस चल रहा है।

आरोपी अधिकारी की पेशी न्यायाधीश अजित भरिहोक के न्यायालय में हो रही थी। 45साल की निशा भाटिया को सुबह 10.45 बजे न्यायालय में पेश किया गया। पेशी की शुरुआत होते ही महिला ने अपने ऊपरी हिस्से का कपड़ा उतार दिया। ये सब कुछ इतने आनन-फानन में हुआ कि वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति नहीं समझ पाया कि क्या हो रहा है, बाद में महिला हवलदारों ने उसे रोका।

भोजनावकाश के बाद जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो कुछ मिनट बाद भाटिया दोबारा कपड़े उतारने लगी। इस बार उसने अभी अपना जैकेट उतारा था तभी महिला हवलदारों ने उसे रोक लिया। इसके बाद मामले की सुनवाई भाटिया की वकील रीता कौल की उपस्थिति में हुई।

उल्लेखनीय है कि भाटिया गुड़गांव स्थित रॉ प्रशिक्षण संस्थान में तैनात थी। उसके यौन उत्पीड़न की शिकायतों को कथित रूप से नजरअंदाज किए जाने पर उसने 19 अगस्त 2008 को प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया।

न्यायाधीश भरिहोक ने उसकी इस हरकत पर टिप्पणी करते हुए कहा, "याचिकाकर्ता द्वारा न्यायालय में अपने कपड़े उतारने का व्यवहार अशोभनीय है और इससे पता चलता है कि याचिकाकर्ता की मनोदशा ठीक नहीं है। ऐसा व्यहवार एक सामान्य नहीं करता है।" न्यायालय ने निशा की मानसिक दशा की जांच कराने का आदेश दिया है। जज ने उसे दिलशाद गार्डन स्थित 'इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन विहैवियर एंड एलायड साइंसेज' के चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष पेश करने के लिए आदेश दिया।

न्यायालय ने इस सम्बंध में 20 फरवरी को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। हालांकि भाटिया का दावा है कि उसके वरिष्ठ अधिकारियों ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। क्योंकि उसने अगस्त 2008 में उनके खिलाफ अपना यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज कराई है। मामले के एक आरोपी अशोक चतुर्वेदी निचले न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया चुका है लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने उसे रिहा कर दिया। इसके बाद भाटिया ने उसके खिलाफ याचिका दायर की।

Comments
English summary
A former RAW official stripped in delhi high court on Thursday. She had accused her seniors of molesting her and had even attempted suicide in front of Prime Minister's Office two years back, today stripped inside the court room.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X