क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदगी जीने के Magic Tips

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

Life
आने वाला पल जाने वाला है...हो सके तो इसमें जिंदगी गुजार लो पल जो ये जाने वाला है..फिल्म गोलमाल का ये गीत आज भी उतना मशहूर है जितना कल लोकप्रिय था....कारण इसमें जिंदगी का वो फलसफा है जो आज भी कारगर है...हर कोई बस .. ये ही चाहता है कि उसकी जिंदगी में चैन हो, सुख के सारे साधन हो..हर किसी की दिली इच्छा होती है काश उनके पास कोई जादू की छड़ी होती है और वो अपनी लाईफ को एकदम कूल बना लेते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने नौ ऐसे ही मंत्रों का पता लगाया है, जो आपकी लाइफ में खुशियां भर देंगे... .

हर पल जियें : जीं हां, दोस्तों जिंदगी का हर लम्हा जी भर के जी लीजिये। क्योंकि ना जाने कल हो ना हो। जिंदगी में आगे क्या होगा ये तो किसी को पता नहीं इसलिए बेहतर यही है भविष्य की चिंता ना करते हुए वर्तमान के हर पल को दिल से जी लीजिये फिर देखिये आपकी लाईफ कितनी हसीन हो जायेगी।


गलती भूलें, सबक नहीं: जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो दूसरों की गलतियों को इग्नोर करना सीखें। इस तरह की सोच आपको हमेशा सभी के करीब रखेगी और जितना मजबूत आपका दायरा होगा, आपकी जिंदगी की इमारत उतनी ही मजबूत होगी। हालांकि अपनी गलतियों से सीखे सबक आपको कभी नहीं भूलने हैं और हमेशा कोशिश करें कि एक बार जो गलती आपसे हो गई है, उसे आप दोहराएं नहीं।

शॉर्टकट चलता है : जरूरी नहीं कि हमेशा लंबा रास्ता ही सही होता है। आखिर जब जीने के लिए एक ही जिंदगी मिली है, तो कुछ स्टेप्स पर शॉर्टकट क्यों न आजमाए जाएं। इससे लाइफ में कुछ रोमांच आएगा, तो काम करने के और तरीकों की जानकारी भी आपको मिलेगी।

जो होगा देखा जाएगा: हर बात पर यह न सोचें कि अब क्या होगा? याद रखें कि आपके हाथ में सिर्फ कर्म है। इसका फल क्या मिलेगा, यह आप नहीं जानते। इसलिए हर बात पर नतीजों के बारे में ही न सोचते रहें, बल्कि आगे बढ़कर थोड़ा रिस्क लें और अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए कुछ डिफरंट ट्राई करें।

टेक इट ईजी : क्या आपको हर बात एक पहाड़ लगती है? अगर हां, तो आप इस बात से भी सहमत होंगे कि इस एटिट्यूड की वजह से आप कोई भी काम आराम से रिलैक्स मूड में नहीं कर पाते होंगे और हर वक्त किसी न किसी चिंता में घुलते रहते होंगे। ऐसे में इस बात को भुलाकर चीजों को फ्री माइंड से लेना सीखें।

रात गई बात गई: हर बात को पकड़कर बैठना अच्छी आदत नहीं है। अगर आप किसी बात पर छह महीने बाद भी लड़ते हैं, तो जरा ध्यान दें कि आप खुद ही अपनी जिंदगी कम कर रहे हैं। ऐसे में छोटी-मोटी बातों को मुद्दा न बनाएं और बातों को भुलाना सीखें।

हम सब इंसान हैं: जिंदगी जीने का सबसे सही फंडा है कि सभी को बराबर लेकर चला जाए। जब आप किसी से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और सभी को एक दर्जे से देखेंगे, तमाम लोग आपसे प्यार रखेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा इससे आपको लोगों को स्वीकार करने में आसानी होगी और आप उनसे ज्यादा उम्मीद नहीं रखेंगे।

पैसे का मूल्य समझें: जिंदगी में आपके साथ कोई और हो न हो, लेकिन रुपये के चक्र का आपके फेवर में घूमना जरूरी है। अगर यह नहीं घूमा, तो आपकी किस्मत भी रुक जाएगी। इसलिए इस मंत्र को याद रखें और हमेशा पैसे की अहमियत को पहचान कर चलें।

आगे की सोचो: जो बीत गया, वो बीत गया और जो आने वाला है, उसे आपको अच्छा बनाना है। 'बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुध लेय' के मंत्र के साथ जिंदगी जीने से आप बीती बातों के भंवर में नहीं फंसेंगे और जब आपका फोकस बेहतरीन भविष्य बनाने पर होगा, तो बेकार की बातों पर आपका ध्यान ही नहीं जाएगा।

बीता वक्त लौटता नहीं : कहते हैं ना कि जो वक्त को बर्बाद करता है, एक दिन वक्त उसे बर्बाद कर देता है। इसलिए वक्त की ताकत का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और इसके सदुपयोग की कोशिश करनी चाहिए।

अगर जिंदगी में आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो शायद आप की जिन्दगी बेहद खूबसूरत और आज से बेहतर हो जायेगी। ऊपरवाले ने जो लिखा है वो तो बदला नहीं जा सकता लेकिन इतना दावा हम जरूर करते है कि एक कूल और ब्यूटीफूल लाईफ को आप इन नुस्खों से जरूर पा सकते हैं। इसलिए यकीन करने के लिए इन टिप्स को जरूर आजमाएं ।

अपनी प्रतिक्रिया नीचे लिखे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

Comments
English summary
Read 9 Tips which will motivate you for your Personal and Professional life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X